भारतीयों का कोई जवाब नहीं, अतरंगी चीज़ें करते हैं. कभी-कभी तो ऐसे चमनगीरी वाले काम करते हैं कि उस पर हंसी आती है.
अब इस वाकये को ही लीजिए, World Paintings नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने William Adolphe Bouguereau की एक पेटिंग अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट की, बात साल 2017 के 2 अप्रेल की है. तस्वीर पर हजारों लाइक, कमेंट और शेयर आए.
कुछ दिनों से ये पेंटिंग और उस पर किए कुछ कमेंट दोबारा से वायरल हो रहे हैं. Tara Kylie नाम की एक यूज़र ने कमेंट में जा कर कुछ ऐसा ढूंढ निकाला, जिसे पढ़ कर लोगों को मज़ा आ रहा है. पेंटिंग से जुड़े Tara Kylie के इस पोस्ट को 28 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने शेयर किया है.
World Paintings के कमेंट बॉक्स में कुछ नाम से भारतीय लग रहे लोगों ने तस्वीर को असली औरत समझ कर, उससे Flirt करने की ‘कोशिश’ की. कमेंट करने वालों में एक बांग्लदेशी भी था.
ये तो ठरक की पराकाष्ठा हो गई!