भारत आधिकारिक तौर पर रिसेशन फ़ेज़ में है पर ‘सब चंगा सी!’

एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते सोमवार को जारी किए गए जीडीपी डेटा के अनुसार साल के दूसरे क्वार्टर में भारत की जीडीपी गिरकर -23.9 प्रतिशत हो गई.  

कोविड- 19 पैंडमिक, लॉकडाउन की वजह से बिज़नेस ठप्प पड़ गए और ये हालत हुई है. 

वहीं देश में कोविड- 19 के रोज़ाना 80 हज़ार से ज़्यादा केस आ रहे हैं. 

अब चिंता का विषय तो है पर मीमर्स शांत थोड़ी बैठते-