Indian Lazy People
1. ऐसा गज़ब आइडिया आता कहां से है?
2. अब हाथ लगाने की मेहनत कौन करे.
3. जब आपको किचन से चम्मच लाने के लिए भी आलस आए.
4. क्या करें जब टीवी रिमोट चलना बंद कर दे? इस बंदे के पास हर चीज़ का जवाब है.
ये भी पढ़ें: जुगाड़ के मामले में भारतीयों का दिमाग़ चलता नहीं, रॉकेट सा दौड़ता है, ये 25 जुगाड़ उसी का नमूना हैं
5. इन महाशय को एक ही समय पर सोना भी था और कंप्यूटर भी चलाना था.
6. जब लैपटॉप ओवरहीट हो रहा हो और आपको उसे कूल करना हो.
7. जिसको खाना गर्म करने का समय न हो.
8. अगली बार प्याज़ काटने के टाइम यही तरीक़ा अपनाना पड़ेगा.
9. इसी वर्कर को असली क्रेन के यूज़ करने का मतलब होता है.
10. बार-बार झुकने का कॉन्सेप्ट ही बेकार है.
11. मिनिमम प्रयास के कुछ भी संभव है.
12. बाज़ार से शीशे लाने में आलस आता है यार.
13. टीवी देखना भी कुछ लोगों के लिए बहुत कठिन काम होता है यार.
ये भी पढ़ें: इंडियन स्कूल ऑफ़ जुगाड़ से आई इन 29 तस्वीरों को बेस्ट जुगाड़ू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है
14. हर चीज़ के लिए स्पेस बनानी पड़ती है जनाब.
15. ज़रूरी है कि हर काम बैठ कर ही किया जाए.
इनके आलसपन का एक अलग़ ही लेवल है.