बचपन से लेकर अबतक हम मम्मी-पापा से अलग-अलग तरह के ताने सुनते आ रहे हैं. कभी-कभी, तो ऐसा लगता है मानों जैसे हमनें अपने दिल की बात कह कर कोई बड़ा गुनाह कर दिया हो. फ़ैसला हमारा होता, लेकिन इसके लिये सीधे-सीधे वो वेस्टर्न  कल्चर को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. 

जैसे कि इन बातों पर ग़ौर फ़रमाइयेगा:

1. जब आप बोलें मम्मी मुझे तलाक चाहिये

Raydensolicitors

तलाक की बात सामने आते ही सबसे पहले आपसे ऐसा करने की वजह पूछी जाती है और जब समस्या का कोई समाधान न मिले, तो सीधे-सीधे ये कहा जाता है तलाक-वलाक हमारी सभ्यता में नहीं चलता, समाज क्या कहेगा?

2. बैग में पड़ा कंडोम मम्मी के हाथ लग जाये

erywellhealth

हाय… राम तो हमारे पीठ-पीछे ये सब चल रहा. मतलब उन्हें इस बात कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि ये आपकी सुरक्षा के लिये, बात घूम फिर कर वेस्टर्न कल्चर पर आ जायेगी.

3. बड़ी उम्र की लड़की बहू नहीं बन सकती

aboutfaces

यहां मुद्दा प्यार का नहीं, बल्कि उम्र का होता है. क्योंकि हमारे समाज में शादी के लिये लड़का उम्न में बड़ा होता है, न कि लड़की.

4. जब आप डॉक्टर, इंजीनियर न बन कर DJ बनने की ख़्वाहिश जताते हैं

sweetwater

DJ ये भी कोई प्रोफ़ेशन होता है, सब विदेशी चोचले हैं. न… न… हमारे यहां ये सब नहीं चलेगा.

5. लिव-इन-रिलेशनशिप

femina

शादी से पहले एक लड़का-लड़की साथ कैसे रह सकते हैं. ये सब हॉलीवुड फ़िल्में देखने का नतीजा है.

6. खुलेआम सेक्स की बात नहीं कर सकते

livelaw

सेक्स लाइफ़ पर बात तो दूर, अगर धोख़े से भी घरवालों के सामने सेक्स शब्द निकल जाये, तो यही कहा जायेगा कि बेशर्म अपने संस्कार मत भूल.

7. शादी के बाद बहू-बेटे साथ ही रहेंगे

dmlimg

अभी हम इतने भी मार्डन नहीं हुए हैं कि इतना बड़ा घर होने के बावजूद तुम लोग अलग घर लेकर रहो. ऐसी कौन सी प्राइवेसी चाहिये भाई तुम्हे?

8. ‘टैटू’ बस यही देखना बाकी रह गया था

images

ये क्या टैटू बनवा कर आया है तू, ज़्यादा विदेशी बनने की कोशिश कर रहा है?

9. घर के पुरुष पीरियड्स पर बात नहीं कर सकते

tosshub

महिला हो या पुरुष आज कल सभी पीरियड्स पर खुल कर बात करते हैं, लेकिन हमारे देश में घर में कोई महिला पुरुष से पीरियड्स पर बात करने लगे, तो उसे बेशर्म करार दे दिया जाता है.

10. पियरसिंग

Piercemeup

लड़कों के लिये पियरसिंग कराना आज कल नया ट्रेंड है, पर हिंदुस्तान में लड़के को पियरसिंग के साथ-साथ मम्मी-पापा के तानों का दर्द भी सहना पड़ता है.

11. अगर आपको लोगों से घुलना-मिलना ज़्यादा पसंद नहीं

medium

हमारे समाज में सबसे बना कर रखनी पड़ती है. अगर तुम किसी की शादी में नहीं जाओगे, तो तुम्हारी शादी में कौन आयेगा भला!

अगर आपके पैरेंट्स भी किसी बात के लिये वेस्टर्न कल्चर को ज़िम्मेदार ठहराते हैं, तो कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.