इस साल की शुरुआत हमने कोरोना वायरस से की, जो इतना वायरल और हमारे साथ सहज हो गया कि जाने का नाम नहीं ले रहा है. ख़ैर, कोरोना ही नहीं और भी बहुत लोग 2020 में वायरल हुए हैं. हम्म्म…आया न ध्यान! आइए, एक बार फिर से इस साल के सभी वायरल लोगों को देख लेते हैं.  

1. ज़ोमैटो वाला बंदा 

ध्यान है, वो हंसमुख ज़ोमैटो वाला बंदा, सोनू जिसकी एक मुस्कुराती हुई वीडियो किसी ने टिक-टॉक पर डाली थी और वह वायरल हो गया था.  

2. सीमा तपारिया

कुछ महीनों पहले नेटफ़्लिक्स पर एक रियलिटी शो आया था जिसमें मुंबई की मैच-मेकर, सीमा तपारिया ने बता दिया कि साल 2020 में भली लड़की को अडजस्टिंग, हां-हां करने वाली लड़की होना चाहिए लड़का कुछ भी करे. शो ने अपनी पिछड़ी मानसिकता की वजह से बहुत ख़बरें बटोरी हैं.  

3. टुरु लोब वीडियो वाला लड़का  

इस बच्चे ने अपनी मासूमियत से मीमर्स का ध्यान खींच लिया है. और हम भी आप से कहना चाहते हैं ओह मां गो टुरु लोब….  

4. मैं ग़रीब हूं  

इसका यह टिक-टॉक वीडियो वायरल होने के बाद यह लड़का काफ़ी फ़ेमस हो गया था.  

https://www.youtube.com/watch?v=cQasvITHu5s

5. बिनोद  

एक समय पर बस एक ही चीज़ चल रही थी वो था बिनोद, बिनोद, बिनोद. ख़ैर, अगर आपको अभी भी नहीं पता तो बिनोद नाम यूट्यूब चैनल, Slayy Point से वायरल हुआ था.   

6. यशराज मुखाते  

अभी हमारी ज़ुबान से रसोड़े में कौन था? निकला ही था कि आजकल हम तोड्डा कुत्ता, टॉमी…साड्डा कुत्ता, कुत्ता कर रहे हैं. और ऐसे सिर पर चढ़ कर बोलने वाले गानों के लिए यशराज को शुक्रिया. 

7. रूही दोसानी 

पंजाब दी कुड़ी जो विदेश में रहकर अपनी विदेशी दोस्तों के साथ हर हिंदुस्तानी डॉयलोग और गाने पर नाच कर ग़ज़ब के वीडिओज़ बनाती है.  

8. मयूर जुरमानी 

एक और क्रिएटर जो अपनी वीडियोज़ को गाने में बदल देता है. क्या अपने सुना? 

9. बाबा का ढाबा  

दिल्ली के बाबा का ढाबा की मदद के लिए आगे आए सैंकड़ों लोगों के रूप में हमने इंटरनेट का एक अच्छा चेहरा देखा.  

10. रोनित अशरा 

अपने इसकी वीडियोज़ तो देखि ही होंगी. इंस्टाग्राम पर रोनित कई सारे सेलेब्रिटीज़ की नक़ल करता है और हमें एंटरटेन.   

11. बाल कटवाते हुए बच्चा

अभी कुछ दिन पहले ही एक छोटे बच्चे की वीडियो बहुत वायरल हो रही थी जो बाल कटवाते वक़्त बड़े ही प्यार से बोल रहा था…’अरे, क्या कर रहे हो….’ 

12.  इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच प्रोपोज़ल  

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच एक भारतीय मूल के शख़्स दिपेन ने अपनी ऑस्ट्रेलिआई गर्लफ़्रेंड रोज़ को मैच के दौरान स्टेडियम में प्रोपोज़ किया था.  

13. विराट कोहली की तरह दिखने वाला शख़्स  

सिडनी में तीसरे इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कैमरे में विराट कोहली की तरह  दिखने वाला एक बंदा देखा गया था.  

14. अर्नब गोस्वामी  

सुशांत राजपूत के केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद टीवी मीडिया न्यूज़ चैनल्स में बहुत चर्चाएं होने लगी. ऐसी ही एक चर्चा में अर्नब गोस्वामी का ये वीडियो वायरल हो गया था.  

15. PPE किट पहने डॉक्टर का गर्मी गाने पर डांस  

महामारी के दौरान न केवल डॉक्टरों ने लोगों का इलाज किया है बल्कि हर मुमकिन तरह से लोगों का होंसला भी बढ़ाया है. जैसे डॉ. ऋचा नेगी का PPE किट पहने ये डांस बहुत वायरल हुआ था.  

17. मैं इतनी ख़ूबसूरत हूं तो क्या करूं? 

ये वीडियो लिस्ट में शामिल न करें तो कैसे चलेगा भाई? अच्छा अब वो इतनी ख़ूबसूरत है तो क्या करे?  

18. सृष्टि दीक्षित  

कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स ने इस साल हम लोगों को बहुत हंसाया है. सृष्टि दीक्षित ने भी अपनी ‘पिंटू’ की वीडिओज़ से न केवल हमे हंसाया है बल्कि हमें हमारे बचपन की भी याद दिलाई है.  

19. दीपिका पादुकोण की कार का पीछा  

जब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स का एंगल आ गया था तब बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ को NCB ने नोटिस भेजा था. उसमें से दीपिका पादुकोण भी एक थीं. जब वह अपने घर से NCB के दफ़्तर जाने के लिए निकली तब उनकी कार का Republic TV की रिपोर्टर ने कुछ इस तरह पीछा किया कि वो वायरल हो गया. 

20. उत्साह में थाली बजाती एक मुम्बईकर  

याद है जब मोदी जी रात को 8 बजे आकर हमें टास्क देते थे. उनका सबसे पहला टास्क था ताली, थाली बजाना. उसी टास्क को पूरा करती मुंबई की 36 वर्षीय मानसी की ये वीडियो वायरल हो गई थी.