एक होता है प्रकृति का क़ानून, जो हर वक़्त अपना काम करता है. एक होता है इंसान का क़ानून, जो वक़्त-वक़्त पर बदलता रहता है. एक ऐसा क़ानून भी होता है, जो मौक़े पर तैयार हो जाता है और जिसका पालन सब करते हैं.
क्योंकि मैं भारत का निवासी हूं इसलिए इस देश में ख़ास परिस्थितियों में लागू होने वाले सर्वमान्य क़ानूनो के बारे में बताता हूं. इन्हें गूगल करने की कोशिश नहीं कीजिएगा क्योंकि ये कभी लिखे भी नहीं गए.
1. जाने वाले आठ हैं और कार सिर्फ़ एक ही, तब आठों समझ जाते हैं कि उन्हें एडजस्ट करना है.

2. जब सारे दारू पीने वाले एक साथ बैठे हों और उनमें एक नॉन ड्रिंकर हो, तो उसके लिए एक माज़ा की बोतल ली जाएगी.
3. नया फ़ोन लिया है तो उसमें सिम लगाने से पहले कवर और प्रोटेक्शन ग्लास लगाना ज़रूरी है.
4. स्कूल में लड़कियां एक ओर बैठेंगी और लड़के दूसरी ओर.

5. अगर आप रिलेश्नशिप में हैं, तो मोहल्ले में आपकी उम्र के सभी लड़के/लड़की को इसके बारे में पता होगा लेकिन किसी अंकल/अंटी तक ये बात नहीं पहुंचेगी.
6. अगर ग्रुप में किसी दोस्त का अपना रेस्टोरेंट है, तो मुफ़्त में खाने के लिए शाम का अड्डा वहीं जमेगा.
7. दारू पीने के बाद विशुद्ध अंग्रेज़ी और गुस्सा होने पर खालिस मातृभाषा फूटती है.
8. होस्टल में रहते हैं, तो Privacy की उम्मीद मत रखिए.

9. स्कूल जाने वाले बच्चे अलार्म के भरोसे नहीं, मम्मी के भरोसे सोते हैं.
10. कॉलेज में कोई लंच लेकर नहीं जाता. सब कैंटिन का सड़ा सा खाना खाते हैं.

11. ज़िंदगी का कोई भी बड़ा काम दोस्तों को ट्रीट दिये बिना पूरा नहीं हो सकता.
12. सब्ज़ी की रेड़ी पर धनिये की कोई कीमत नहीं होती.
13. भारत के सारे बच्चे एक साइज़ बड़े कपड़े पहनते हुए बड़े हुए हैं.
14. तोंद मोटापे की नहीं खाते-पीते घर की निशानी होती है.

15. घर का कोई भी इंसान सिर्फ़ अपने के लिए कुछ बना कर नहीं खा सकता, उसे शेयर करना पड़ेगा.
इनके अलावा भी ऐसे ढेरों क़ानून हैं, जो कहीं नहीं लिखे गए लेकिन सब उसका सम्मान करते हैं और पालन करते हैं, उनकी बातें फिर कभी…