उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इतने ऐतिहासिक फैसले ले रही है कि हर तरफ़ सिर्फ़ इन्हीं के चर्चे हैं. एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन, गैरकानूनी बूचड़खानों के बंद होने की बात तो अब आई है. योगी जी मुख्य मंत्री बनने से पहले ही जगहों के नाम बदलने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. वो अपने क्षेत्र में हुमायूं नगर को हनुमान नगर कर चुके हैं और भी कई नाम ऐसे ही बदल चुके हैं.
सोचिए अगर IPL मैच यूपी में हो रहे होते, तो योगी जी इन टीम्स के क्या नाम रखते?

ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT


आपके लिए टॉप स्टोरीज़