Jaipur Restaurant Bathroom Signs Leave People Confused: बाथरूम में आदमी काहे के लिए जाता है? ज़ाहिर है हलका होने. लेकिन कुछ कलाकार डिज़ाइनर ऐसे-ऐसे बाथरूम साइन डिज़ाइन करते हैं, जिन्हें देख कर पेट हलका करने गया इंसान अपना सिर भारी कर आए. मसलन, जयपुर, राजस्थान के इस रेस्टोरेंट में बने बाथरूम साइन को ही देख लीजिए. यहां बाथरूम साइन की डिज़ाइनिंग के नाम पर ऐसा गोबर किया गया कि अच्छा-ख़ासा इंसान भी कंफ़्यूज़िया जाए. (Viral Bathroom Signs Photo)
रवि हांडा ने नाम के ट्विटर यूज़र ने इस अजीब बाथरूम साइन की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘सभी रेस्टोरेंट्स से अनुरोध है कि बाथरूम के बारे में बताने के लिए अंग्रेज़ी का प्रयोग करें. हमारे फैशन सेंस पर भरोसा न करें.’
Jaipur Restaurant Bathroom Signs Leave People Confused
दरअसल, इस साइन को पहली नज़र में देखने पर समझ ही नहीं आएगा कि पुरुष और महिला का बाथरूम कौन सा है. मगर जब आप पूरे ब्रहमांड के ध्यान को इस बाथरूम साइन पर केंद्रित करेंगे तो मालूम पड़ेगा कि असली फ़र्क उनके कपड़ों में है. जब आप कपड़ों को समझ जाएंगे, तब आप ये भी पता लगा लेंगे कि कौन सा दरवाज़ पुरुषों के बाथरूम का है और कौन सा महिलाओं के बाथरूम के.
रवि ने ख़ुद इसका जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- ‘जिन लोगों को समझ नहीं आया, उन्हें बता दूं कि बाएं फोटो जिसमें टेढ़ी लाइन बनी है, वो साड़ी दर्शा रही है, इसलिए वो महिलाओं का साइड है. वहीं दाएं साइड, जिसमें सीधी लकीर है, वो धोती या लुंगी दर्शा रही है और वो पुरुषों का बाथरूम है.’
For the few who don’t get it,
— Ravi Handa (@ravihanda) March 3, 2023
Left with a slanted line is indicating a saari, so female.
Right with a straight line coming down from the waist is indicating a lungi / dhoti / mundu, so male.
Restaurant is located in Jaipur, Rajasthan.
इंटरनेट की दुनिया के वासी भी इसे देख-देख परेशान हो रहे. देखिए इस विचित्र बाथरूम साइन पर लोगोंं के रिएक्शन-
But sir yeh toh seriously bohot tough hai 🤯
— Shekhar Dutt (@DuttShekhar) March 3, 2023
I’d have tested my bladder’s capacity and ghar jaake hi karta
The most irritating trend!
— Indrajit (@indromal) March 3, 2023
Especially after a drink or two it’s impossible to assess.
Like Vineeth Srinivasan goes in his reel “mujhe quirky restaurants mein mutna hi nahi hai”
— Sourav 🏳️🌈 (@_fatpanda) March 3, 2023
Seriously? This is getting crazy!
— Praval Singh (@Praval) March 3, 2023
Thinking of Ranveer Singh 😁
— Sarkarstic (@I_Am_Parijat) March 3, 2023
इसीलिए कहते हैं बहुत ज़्यादा क्रिएटिविटी भी घातक होती है!
ये भी पढ़ें: जब लोग अपनी अक्ल बेच खाते हैं, तब इन 20 बाथरूम डिज़ाइंस जैसा अंजाम होना पक्का है