सोशल मीडिया पर हर रोज़ एक नया रायता फैलाया जाता है. मतलब ऐसी-ऐसी चीजें ट्रेंड होने लगती हैं, जिनकी ग्रैविटी न्यूटन के भी समझ से परे हैं. अब इस नए ट्रेंड को ही ले लीजिए. भइया ट्विटर पर #Jalebi ट्रेंडिंग है. अमा हां, जलेबी तगड़े से ट्रेंड हो रही है और लोग भी चटिया जमाए बैठे हैं. 

thehindu

हालांकि, लोग बहुत कन्फ़्यूज़िया गए हैं कि भइया काहे ई जलेबी इतना ट्रेंड हो रही. इतना तो हलवाई भी कढ़ाई में नहीं घुमाता, जितना जलेबी को सोशल मीडिया पर घुमाया जा रहा है. 

बहुत शोध, अध्ययन और करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद हमें समझ आया कि लॉकडाउन के बाद देशभर में खाने-पीने की दुक़ानें खुल रही हैं. ऐसे में जलेबी, पोहा और चाय वगैरह की भी दुकानों का नंबर लग गया है. वहीं, फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी एक ट्वीट करते हुए पूछ लिया कि बताइए आपके शहर का सबसे फ़ेमस ब्रेकफ़ास्ट क्या है? बस उसके बाद सुबह-सुबह नाश्ते में कुरकरी जलेबी खाने वालों ने मीठी चाशनी का कर्ज़ अदा करते हुए इसे ट्रेंड करा दिया. 

बस फिर क्या, दे कमंट.. दे कमंट पूरे ट्विटर पर कोहराम मचा हुआ है. लोग इस अतरंगी कलाकारी पर कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं. 

वैसे जलेबी तो हमें भी बहुत पसंद है, अगर आपको भी है तो कमंट बॉक्स में बताइए कि बेस्ट जलेबी आपको किस शहर की लगती है.