TV रिपोर्टर और प्रज़ेंटर्स का काम आसान नहीं होता है. उन्हें हर समय सक्रिय रहना पड़ता है, लाइव टेलीकास्ट में कई बार चीज़ें इधर-उधर हो जाती हैं ऐसे में उनकों ख़ुद ही सब संभालना पड़ता है.
ऐसा ही कुछ Marichka Padalko के साथ हुआ जब वो यूक्रेनी टीवी पर लाइव समाचार प्रस्तुत कर रही थीं. समाचार प्रस्तुत करने के बीच उनका एक दांत निकल गया. मगर वो बिलकुल भी घबराई नहीं और टेलीकास्ट को जारी रखा जैसे मानो कुछ हुआ ही न हो.
Padalko ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया:
ADVERTISEMENT
Padalko ने बताया कि एक दशक से भी पहले उसके दांत में चोट लगी थी. जब उसकी बेटी अलार्म क्लॉक से खिलोने की तरह खेल रही थी तब ग़लती से उससे Padalko दांत में लग गया था.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़