वैसे हम किस्मत को चाहें कितना ही क्यों न कोस लें, पर मीडिल क्लास फ़ैमिली में जन्म लेने का अपना अलग ही मज़ा है. जुंबा पर भले ही मीडिल क्लास होने का दुख होता हो. लेकिन ये हम भी जानते हैं अगर हम मीडिल क्लास में जन्म न लेते, तो आज कितना कुछ मिस कर रहे होते. है न? 

इसलिये ये बातें सिर्फ़ वही लोग समझ सकते हैं, जो मीडिल क्लास फ़ैमिली में पले-बड़े हों: 

1. मम्मी से एक बार सोलो ट्रिप के लिये पूछ भर लो, बात शादी तक पहुंच जाती है. 

pinkvilla

2. होटल में जाकर खाने के लिये मेन्यू में सबसे कम दाम वाली चीज़ देखते हैं. 

masala

3. पापा अगर बाहर हैं और उन्हें फ़ोन लगाने पर वो कॉल काट दें, तो मम्मी समझ जाती हैं कि वो आने वाली ही होंगे. 

techlicious

4. मेहमान पैसे दें तो न… न… करते-करते भी ले ही लेते थे. 

tripsavvy

5. किताबें और कपड़े हमेशा छोटे भाई-बहनों के लिये संभाल कर रखनी होती हैं. 

videohive

6. मॉल से कैरी बैग न लेना पड़े, इसके लिये घर से ही बैग लेकर जाते हैं. 

dailymail

7. कुछ मांगें न मांगे, पर गोल-गप्पे वाले से Extra पापड़ी ज़रूर मांगेंगे. 

whiskaffair

8. Half Plate Momos में भी बड़ेृ-बड़े साइज़ रखने को कहते हैं. 

recipesinhindi

9. कोल्ड्रिंक्स की बोतल खाली होने पर फेंकते नहीं हैं, उसमें पानी भर कर रखते हैं. 

maheshrestaurants

10. पार्टी के लिये ख़रीदी गई ड्रेस सिर्फ़ हमारी नहीं, बल्कि दोस्त की भी होती है. 

promgirl

11. सब्ज़ी वाले से फ़्री का धनिया-मिर्च मांगना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार होता है. 

jaipurthepinkcity

चलो-चलो अब आप भी अपनी मीडिल क्लास स्टोरी शेयर करो. 

Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.