हम बचपन से सुनते आये हैं कि आलस बुरी बला है. सबसे सुना है, सब जानते हैं लेकिन सब आलस करते ही करते हैं. ये भी कहा जाता है कि जानवर और पक्षी आलस नहीं करते और पूरी सिद्दत से अपना काम करते हैं. आज हम लेकर आए हैं कबूतरों के घोंसलों की 12 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी मान जाएंगे कि कबूतरों से आलसी कोई नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें: आलसी, बहुत आलसी फिर आते हैं आलसीपन को बढ़ावा देने वाले ये 20 लोग

1. ज़रा भी मेहनत नहीं करनी  

sadanduseless

2. बस फेंक दी यूं ही सारी लकड़ियां 

sadanduseless

3. इससे अच्छा तो रहने ही देते

sadanduseless

4. घोंसला ढूंढ के दिखाओ 

sadanduseless

5. आलस करो तो ऐसा 

sadanduseless

ये भी पढ़ें: इन 20 आलसी लोगों ने ऐसे सत्यनाशी डिज़ाइन बना कर सिर्फ़ टाइम पास किया है

6. कपड़े वाला घोंसला 

sadanduseless

7. अण्डों के लिए इससे अच्छी जगह नहीं मिली?

sadanduseless

8. आलस सबसे ज़रूरी 

sadanduseless

9. ये किसी मेहनती कबूतर का घोंसला है 

sadanduseless

10. इसे घोंसला तो नहीं कहते

sadanduseless

11. टायर में घोंसला?

sadanduseless

12. कोशिश के तो नंबर मिलने चाहिए 

Twitter

ये भी पढ़ें: जानवरों की बकैती का सुबूत हैं ये 18 तस्वीरें, इनकी रंगबाज़ी देख हंस-हंसकर लोट जाएंगे

इनके आलस को देखकर मुझे तो अपना आलस कम लगने लगा.