आपने फ़िल्मों में डायलॉग सुना होगा कि गैरकानूनी धंधे में ईमानदारी बहुत ज़रूरी होती है. अब ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो हम नहीं जानते, लेकिन कानपुर की इस चोरी से ये बता सकते हैं कि चोरी करने में श्रद्धा बहुत ज़रूरी है. कानपुर के बाबुपुरवा इलाके में जंगली देवी का विशाल मंदिर है. बीते बुधवार को इस मंदिर से दानपात्र का कैश और आभूषण चोरी हो गए. जब तहकीक़ात कर रही पुलिस ने CCTV फ़ुटेज टटोली, तो पाया कि चोरों ने पहले पूजा की, देवी के पैर छुए और उसके बाद लूट को अंजाम दिया.

b’Representational Image’

ये FIR गुरुवार सुबह दर्ज की गई जब मंदिर समिति और भक्तों ने मंदिर का टूटा ताला देखा. पुलिस ने IPC सेक्शन 379 के आर्तगत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है. पु​जारी ने चोर को खोजने के लिए CCTV फ़ुटेज पुलिस के हवाले कर दी है. बताया जा रहा है कि इन आभूषणों और कैश की कुल कीमत कई लाख रुपये हैं.

Newscrunch

बाबुपुरवा पुसिल के स्टेशन हाउस आॅफ़िसर के अनुसार

CCTV फ़ुटेज में साफ़ दिख रहा है कि दो चोरों ने पहले पूजा की फिर देवी के पैर छुए. फिर तुरंत देवी के सारे आभूषण और दानपात्र के पैसे चुराए.

वैसे अगर ये चोर पकड़े नहीं गए, तो समझ लीजिएगा कि देवी ने चोरों की सुन ली.