मेरे 121 करोड़ प्यारे देशवासियों, आज आप चाहें तो अपनी स्वैग वाली टोपी पहन कर, आंखों में खुशी के आंसू के साथ सेल्फ़ी ले सकते हैं. जिन अच्छे दिन की आपको तलाश थी वो आ चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं​ कि YouTube से ढिंचैक पूजा के सारे गाने हटा दिए गए हैं. अब नो मोर ‘दिलों का शूटर’ या ‘स्वैग वाली टोपी’!

अब आप जब YouTube पर ढिंचैक पूजा के चैनल पर देखेंगे तो आपको एक भी वीडियो नहीं दिखेगा.

वैसे ये नेक काम किसी Kathappa नाम के इंसान ने किया है, पर ये वो नहीं जिसने बाहुबली को मारा था. ये उससे भी बड़ा शूरवीर है, जिसने ढिंचैक पूजा की बोलती बंद कर दी.

दरअसल किसी ‘Kathappa Singh’ नाम के व्यक्ति ने Copyright के चक्कर में इन वीडियोज़ की रिपोर्ट YouTube में कर दी, जिसके बाद YouTube ने ये सारी वीडियोज़ हटा दीं.

भला हो इस नेक इंसान का!

Pinterest

इधर ट्विटर पर खुशियां, पटाखे, बधाईयां वाला सीन हो रखा है!

La La La… La La… La La La… La La Laaaaa!