लगता है आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा गर्ग पर कुदरत कुछ ज़्यादा मेहरबान है. हाल ही में वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीज़न में एक करोड़ जीनते वाली दूसरी महिला बनीं थी. KBC खेलते हुए उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते. मोहिता शर्मा गर्ग अभी इस ख़ुशी का जश्न मना ही रही थीं कि दूसरी ख़ुशी ने उनके दरवाज़े पर दस्तक दे दी.

thequint

ये जैकपॉट उन्हें मैगी के पॉकेट से मिला है. जिसमें उन्हें एक नहीं, बल्कि मसाले के दो पाउच मिले. IPS मोहिता शर्मा गर्ग ने इस जैकपॉट की ख़ुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है. मोहिता लिखती हैं कि ‘केबीसी-12 जीतने के बाद, एक मैगी के पैकेट में दो मसाला पाउच मिले. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी भाग्यशाली होउंगी. आज भगवान की कृपा है.’

जब तक बात पैसों की थी, तब तक लोगों को कोई लेना-देना नहीं था. पर जब बात मैगी पर आई, तो लोग चुप नहीं बैठे और मोहिता से पूछ ही डाला इतने मसालों का आप करेंगी क्या? मैगी मसाला को लेकर लोग जज़्बाती हो गये और ट्वीट में भर-भर कर दिल बात कह डाली. 

सच बताना मैगी मसाला के बारे में जानकर जलन हुई न!