लगता है आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा गर्ग पर कुदरत कुछ ज़्यादा मेहरबान है. हाल ही में वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीज़न में एक करोड़ जीनते वाली दूसरी महिला बनीं थी. KBC खेलते हुए उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते. मोहिता शर्मा गर्ग अभी इस ख़ुशी का जश्न मना ही रही थीं कि दूसरी ख़ुशी ने उनके दरवाज़े पर दस्तक दे दी.
ये जैकपॉट उन्हें मैगी के पॉकेट से मिला है. जिसमें उन्हें एक नहीं, बल्कि मसाले के दो पाउच मिले. IPS मोहिता शर्मा गर्ग ने इस जैकपॉट की ख़ुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है. मोहिता लिखती हैं कि ‘केबीसी-12 जीतने के बाद, एक मैगी के पैकेट में दो मसाला पाउच मिले. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी भाग्यशाली होउंगी. आज भगवान की कृपा है.’
Just after winning #KBC12, got 2 masala sachets in 1 #maggi packet. Never thought would get so lucky.
— Mohita Sharma Garg (@mohita_ips) November 17, 2020
God is kind today🙏 😁😄😋😁@GargRushal_IFS @SrBachchan @SonyTV @NestleIndia pic.twitter.com/9NMmbCJm2k
जब तक बात पैसों की थी, तब तक लोगों को कोई लेना-देना नहीं था. पर जब बात मैगी पर आई, तो लोग चुप नहीं बैठे और मोहिता से पूछ ही डाला इतने मसालों का आप करेंगी क्या? मैगी मसाला को लेकर लोग जज़्बाती हो गये और ट्वीट में भर-भर कर दिल बात कह डाली.
Official account? 🧐🤨
— Pritish Dinesh Sathe प्रितीश दिनेश साठे 🇮🇳🚩 (@Pritish_s_) November 17, 2020
Once in a life time opportunity 😜😜
— Rushal Garg (@GargRushal_IFS) November 17, 2020
Don't know for which thing should I congratulate?
— Varun Aryen (@varun_aryen) November 18, 2020
Double Maggi Masala or 1Crore.. pic.twitter.com/nUGtGxkBx4
I am more jealous to see this as compared to your KBC win..😣😣
— Bigboss 14 (@teambigboss14) November 18, 2020
“Fortune favours the brave”😀👍
— saurabh (@athavalesr) November 17, 2020
Kya kijyega itne masala sachets ka?
— Abhijit K (@aappak) November 18, 2020
Winning KBC was ok…. but getting 2 sachets is really an achievement. ALMOST NO ONE has come across person with 2 sachets. It’s a god send 👋
Kya kijiyega itni masala sachet ka… pic.twitter.com/Wq5SjsLkVw
— ARVIND V (@ARVINDVkings) November 18, 2020
This is even bigger than being a crorepati at KBC… congratulations!!!
— siddheshdadarkar (@siddheshdadark1) November 19, 2020
सच बताना मैगी मसाला के बारे में जानकर जलन हुई न!