Kota Junction Sells Kachori In A Chemistry Paper Plate: कोटा (राजस्थान) में देशभर से बच्चे बड़े-बड़े परीक्षाओं की कोचिंग लेने आते हैं. इसीलिए भारत में कोटा को “कोचिंग हब” भी कहा जाता है.

हालही में, एक ट्विटर यूज़र ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो कोटा जंक्शन पर केमिस्ट्री पेपर से बने प्लेट में कचौड़ी खा रही है. साथ ही उस यूज़र ने कैप्शन में लिखा, “Kota mai kachori bhi padhai karte hue khaani padti hai.” इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ट्विटर रिएक्शन देखने लायक था. चलिए आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको इस तस्वीर से जुड़े, फ़नी ट्विटर रिएक्शंस दिखाएंगे-

ये भी पढ़ें- Delhi Airport: ये दिल्ली एयरपोर्ट है मछली का बाज़ार, ट्विटर पर जमकर बन रहे हैं मज़ेदार मीम्स

चलिए नज़र डालते हैं कोटा जंक्शन की कचौड़ी पर बने फ़नी ट्विटर रिएक्शंस पर-

कोटा एक ऐसा शहर है, जहां बच्चे अपने सपने लेकर आते हैं. मगर केवल यहां की पढ़ाई फ़ेमस नहीं है. बल्कि कुछ जगहों का खाना भी काफ़ी फ़ेमस होता है. जैसे कि राजस्थान की कचौड़ी. अब चाहे वो दाल की हो या फिर प्याज़ की. कोटा में पढ़ने गए बच्चे वहां की कचौड़ी और पैटीज़ खाना सीख ही जाते हैं. ट्विटर पर भी एक यूज़र कोटा गई और उसे केमिस्ट्री पेपर से बनी प्लेट में कचौड़ी मिली. फिर क्या था लड़की ने ये बात ट्विटर पर पोस्ट कर दी. बस इसके बाद लोग उस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं-

कोटा की इस ट्विटर थ्रेड को देखकर आपको हंसी आई?