सुरों की देवी कही जाने वाली लता मंगेशकर का नाम हिंदुस्तानी सिनेमा के गायकी के क्षेत्र में सबसे ऊपर आता है. उनकी आवाज़ का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भले ही वो अब गाने नहीं गाती हैं लेकिन आज भी उनकी आवाज़ हर ओर सुनाई देती है.
लता मंगेशकर ने 1942 से अब तक, लगभग 7 दशकों में, 1000 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों और 36 से भी ज्यादा भाषाओं में गीत गाये हैं.
ऐसे तो लता मंगेशकर के गाने आपने ज़रूर सुने होंगे. मगर सोचिये ज़रा, अगर आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को लता जी के गानों से बयां करेंगे तो कुछ इस तरह का मंज़र होगा.




ADVERTISEMENT




Awesome designs by- Muskan Baldodia
आपके लिए टॉप स्टोरीज़