ये भी पढ़ें: Elon Musk के Twitter ख़रीदने पर मीम्स की बरसात, पराग, ट्रंप सबको यूज़र्स ने किया ‘पानी-पानी’
इन देसी कंपनियों को भी प्लीज़ ख़रीद लो Elon Musk-
1. BSNL
दुनिया की हर कंपनी सेवाएं देती हैं, सिवाए BSNL के. इसे तो लोगों का कष्ट देना पसंद है. हर कस्टमर जो BSNL के रंदे में फंसा है, वो कस्ट से मरा है. प्लीज़ एलन मेरे भाई, इसे ख़रीदकर खाली इसका तंत्र ठीक कर दो, बाकी लोक तो यूं ही मौज में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: Flipkart से लेकर Motorola Mobility, जानिए इन 13 बड़ी कंपनियों को कितने में ख़रीदा गया था
2. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
3. IRCTC
IRCTC की सुस्त रफ़्तार को एलन मस्क की टेस्ला ही रफ़्तार दे सकती है. सोचिए, कितना मज़ेगा आएगा ये सुनकर कि यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें, गाड़ी संख्या XYZ फ़लाने प्लेटफ़ॉर्म से मंगल के लिए निकलेगी.
4. विमल पान मसाला
एक तरफ़ लोग विमल खाकर सड़कों पर केसरिया स्वाद का सुबूत छोड़ते हैं, दूसरी तरफ़ बॉलीवुड स्टार्स इसका प्रचार कर अपनी थू-थू करवाते हैं. एलन मस्क अगर धरती को बचाना चाहते हैं, तो इसे ख़रीद कर मंगल पर एक्सपोर्ट करें. काहे कि मंगल वैसे भी लाल गृह है, वहां कितना भी विमल थूको, घंटा फ़र्क नहीं पड़ेगा.
5. बॉलीवुड
अगर फ़ोटोकॉपी की मशीन ख़रीदना है, तो बॉलीवुड से बढ़िया ऑप्शन कुछ नहीं है. एलन मस्क (Elon Musk) आप इसे एक बार ख़रीद लिए, तो बिना दिमाग़ लगाए पैसा कमाओगे. क्योंकि, दुनिया में कहीं भी बढ़िया फ़िल्म बनी नहीं कि हमारे बॉलीवुडिया जीनयसों ने उसका चीर-हरण कर थियेटरों में रिलीज़ कर देना है.
6. मीडिया कंपनीज़
हां.. हां.. पता है पहले से बिके हैं. मगर फिर भी, अगर कोई बाज़ारू है, तो उसे ख़रदीने में क्या तकलीफ़. अब अगर एलन मस्क वाक़ई फ़्री स्पीच के हिमायती हैं, तो फिर भारतीय मीडिया कंपनियों से बेहतर एक्सपेरिमेंट ऑप्शन उन्हें दूसरा कोई नहीं मिल सकता.
7. एयरटेल
एयरटेल ख़रीदना सबसे मुफ़ीद ऑप्शन है. एलन बाबू प्लीज़ इसे ख़रीदकर अंतरिक्ष में भेजो. काहे कि एयरटेल में नेटवर्क नहीं रहता और स्पेस में कोई बात करने वाला नहीं होता. दोनों ही अपना-अपना एक सुखी संसार बसा लेंगे.
8. C कंपनी
C का मतलब तो समझ ही गए होगे. ये कंपनी भले ही कहीं रजिस्टर न हो, मगर इसके कर्मचारियों की तादाद बहुत ज़्यादा है. ट्विटर पर तो ये बड़ी संख्या में दिहाड़ी करते हैं. ऐसी में इन दिहाड़ियों को ख़रीदना एलन मस्क के लिए फ़ायदे का सौदा है. नहीं तो, ये आने वाले दिनों में ट्विटर को नरक बना देंगे.
ये भी पढ़ें: Elon Musk ने $44,000,000,000 में खरीदा ट्विटर, इतने ‘0’ देखें हैं लाइफ़ में कभी?
तो ये थी वो देसी कंपनियां, जिन्हें एलन मस्क को ख़रीद लेना चाहिए. बाकी आप किन कंपनियों की बिकवाली होते देखना चाहते हैं, कमंट बॉक्स में बताएं.