ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार को बहुत बड़ा झटका तब लगा जब एक बियर के लिए उससे $99,983.64 (लगभग 72 लाख) रुपए वसूले गए.


The Australian के क्रिकेट राइटर, Peter Lalor ने Ashes के चौथे टेस्ट मैच से पहले, Malmaison Hotel में Deuchars IPA की एक बोतल मंगाई.  

आमतौर पर ये बियर $6.75 की आती है पर ये इतिहास की सबसे मंगी बियर बन गई. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल ने बिलिंग एरर के बाद माफ़ी मांगी है और जांच शुरू कर दी है. 


Peter ने ट्वीट्स के ज़रिए पूरी घटना बताई. 

मैनेजर ने ग़लती पर संज्ञान लेते हुए तुरंत रिफ़ंड की प्रक्रिया शुरू करवा दी. Peter को ग़लत मूल्य के साथ ही $2,499 की Transaction Fee भी भरनी पड़ी.


Peter ने सवाल किया कि बैंक इतनी बड़ी रकम का Transaction कैसे Allow कर सकती है? 

ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया-  

1. तीन जन्मों के Refill और दोस्तों के साथ बांटने की शर्त के साथ आनी चाहिए 

2. फ़ुटबॉल छोड़कर क्रिकेट फ़ॉलो करने की सज़ा है.

3. कितने अमीर हो भाई?

4. जिसके पास इतने पैसे हों उसके लिए बुरा महसूस नहीं करता.

5. यानी बीयर टेस्टी नहीं थी?