सर्दी के मौसम में पहाड़ों पर बर्फ़बारी का मज़ा कौन नहीं लेना चाहता है. चुल्ल सबके काटती है, लेकिन कुछ ही लोगों को ये मौज नसीब होती है. अब ऐसे में अग़र आप शिमला-मनाली जैसी जगह पर हों और हौक के बर्फ़बारी पड़ जाए, फिर आपका रिएक्शन यक़ीनन इस शख़्स की तरह ही ‘ज़बरदस्त’ होगा.

ये भाईसाहब मनाली घूमने पहुंचे और यहां तगड़ी बर्फ़बारी शुरू हो गई. भाई ने आओ देखा न ताओ सीधे सेल्फ़ी कैमरा ऑन कर वीडियो शूट करना शुरू कर दिया. भयंकर ठंडे माहौल में जनाब की गर्मजोशी देखते ही बनती है.
34 सेकेण्ड के इस वीडियो में ये शख़्स कुछ यूं अपनी ख़ुशी का इज़हार करता दिखाई दे रहा है.
‘ये है बराफ़. ये है मनाली के मॉल रोड की बराफ़. ज़बरदस्त, ज़बरदस्त बराफ़, बराफ़ ही बराफ़, रूह को ख़ुश कर देने वाली बराफ़. चाय ले लो मेरे भाई बराफ़ के साथ चाय. चाय के साथ बराफ़. यही है मनाली… मनाली… मनाली…’
भाई की ख़ुशी देख ऐसा लगता है कि इनकी ज़िंदगी का एक हई मक़सद था, बर्फ़बारी देखना. अब इस वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया भी मारे ख़ुशी के गदगद हुआ पड़ा है.
When Bombay people see snow for the first time. https://t.co/4yvd9Ax8Oz
— Harinder (@harinder_sp) January 12, 2021
His joy is on the 7th cloud https://t.co/AFB8Tf93SP
— Argumentative Indian (@born_mumbaikar) January 13, 2021
Infectious spirit …. baraf …. baraf … chai ke saath baraf!! https://t.co/grQliw8vBZ
— 𝕊𝕒𝕥𝕪𝕒𝕛𝕚𝕥 𝕊𝕒𝕙𝕦 (@satyajits) January 13, 2021
Wao.. apne ko asa hi khus hona mangta hai😍 😍 these types of people are real people who can laugh out loud as well as cry too.
— Naincy (@MahuriNaincy) January 13, 2021
ये होता है बग़ैर बनावटीपन के मज़े करना
— inqualaab jamaee (@InqualaabJ) January 13, 2021
Bhai is energy ke sath to yeh banda 5-10 kilo baraff bech bhi sakta hai😆👌🏽
— That guy Sunner (@KS_Sunner) January 13, 2021
Dil khus ho jata h is video ko dekh kr “happy video”😁😁😃😀😀
— Tango xxx (@Tango78gram) January 14, 2021
बता दें, इस वीडियो को अब तक 73 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.