ट्विटर…एक ऐसा माध्यम जिसके ज़रिए एक आम व्यक्ति भी अपनी बात बड़े-बड़े लोगों तक पहुंचा सकता है, डायरेक्ट.
इसी माध्यम का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के एक शख़्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्वीट कर डाला.
आई न हंसी? अब ट्वीट भी देख लीजिए.

आमतौर पर हमें ट्रेन से जुड़ी कोई समस्या होती है तो हम 139 पर फ़ोन करते हैं, समस्या ज़्यादा बढ़ जाती है तो रेल मंत्री को ट्वीट करते हैं. लेकिन पालम के इस नौजवान की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि उसे हारकर अमेरिका के राष्ट्रपति को ही ट्ववीट कर दिया.
बंदे ने कुछ ऐसा ही सोचकर ही ट्वीट किया होगा-

सोचिए ट्रंप ने अगर ट्वीट देखा होगा तो क्या सोचा होगा-

सिर्फ़ मज़ाक है, सीरियस होने की ज़रूरत नहीं!
हम हिन्दुस्तानियों का भी जवाब नहीं! सोशल मीडिया का ऐसा धांसू प्रयोग हम ही कर सकते हैं!