दर्द
नासूर
हर बात में टांग अड़ाने वाले रिश्तेदार
चाहे वो परिक्षा परिणाम हो

या फिर शादी न करने का निर्णय

हर बात में रिश्तेदार की चिल्लम-चिल्ली होती ही रहती है. और इन सबके बाद कुछ रिश्तेदार तो ऐसे होते हैं कि समोसे-जलेबी, रस-मलाई, नमकीन भकोसने के बाद भी पैसे नहीं देते

हम अभी तक समझते थे कि हम ही रिश्तेदारों से परेशान हैं पर पता चला है कि जमैका के लोग भी रिश्तेदारों से तंग आ चुके हैं.
A.Campbell नामक एक शख़्स के लिए रिश्तेदारों सिरदर्दी इतनी बढ़ा दी थी कि वो अपने लॉटरी के पैसे लेने इस भेष में पहुंचा.
ADVERTISEMENT

The Epoch Times के मुताबिक Campbell रिश्तेदारों से तंग आ चुका था और इसीलिए जीत का चेक लेने भी देर से पहुंचा. Campbell के अनुसार,
‘मेरी ज़िन्दगी बदल जाएगी. मुझे एक अच्छा सा घर लेना है.’
जमैका में इससे पहले भी लोगों ने मास्क पहनकर ईनाम लिए हैं. जैसे कि ये जनाब

ये सब देखकर तो हम बस इतना ही कह सकते हैं

आपके लिए टॉप स्टोरीज़