भारत… दुनिया में दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश. मतलब Unprotected Sex काफ़ी आम है अपने यहां. हालांकि ख़ुलेआम सेक्स (और उससे जुड़े शब्द) बोलना घोर पाप है पर ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, तो गुजरात में नवरात्र में कॉन्डम्स की ख़रीद काफ़ी बढ़ जाती है.
कई शेप, फ़्लेवर्स में आने वाले कॉन्डम्स इस बात का सुबूत हैं कि भारतीय कितनी भी ‘हाय-तौबा’ ‘राम-राम’ कर लें, सेक्स को लेकर जिज्ञासा तो उतनी ही है.
इस जिज्ञासा में थोड़ा मसाला, थोड़ा तड़का मिलाने के लिए Manforce वाले बिरयानी फ़्लेवर्ड कॉन्डम ले आए. एक ट्वीट के ज़रिए Manforce ने ये बताया
Hyderabad in the field, Hyderabad in the sheets. Introducing Manforce Biryani Flavoured Condom.#ManforceCondoms pic.twitter.com/i3C5gQusuB
— Manforce Condoms (@ManforceIndia) April 1, 2019
आईपीएल टीम सनराइज़र्स की कल की बैटिंग की तारीफ़ करते हुए Manforce ने नए फ़्लेवर की घोषणा की.