मार्च 2020 से मार्च 2021 का सफ़र पूरा हो गया है. इस एक साल ने बड़े-बड़े गोलेबाज़ों को भी गोले में खड़ा होने को मजबूर कर दिया. जो लोग अकेला रहना पसंद करते थे, वो दुकेले होने के लिए थकेले जैसा रोने लगे. मी टाइम वाले वी टाइम के जुगाड़ में पुलिस से लठिया दिए गए.   

पूरे साल सोशल डिस्टेसिंग की लभेड़ चली, मुंह पर मास्क चिपक गए. जिन नौकरीपेशा लोगों की ज़िंदगी पहले से पाजामा थी, वो हक़ीक़त में पाजामा पहन वर्क़ फ़्रॉम होम करने लगे. मने, एक साल में कोरोना बाबू ने दुनियाभर को कोना पकड़ा दिया. अभी भी ये मामला पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है. कोरोना से बचने को हम तिकोना मुंह लिए वैक्सीन लगने का इंतज़ार कर रहे.   

इतना दुखड़ा होने के बावजूद भी ट्विटर बाज़ों की भसड़बाज़ी में रत्तीभर कमी नहीं आई. मार्च 2021 आते ही नवा बवाल मच गया है. ट्विटर पर March 1st 2020 vs March 1st 2021 के नाम से कलाकारी पेली जा रही है. एक से बढ़कर एक चौकस मीम्स बनाकर लोग इस पूरे एक साल का रायता, नमक-मिर्च डालकर परोस रहे हैं.   

ये रहे उन मीम्स की कुछ झलकियां, जो बताएंगी कैसे इस कोविड ईयर ने पूरी दुनिया को बदल दिया.  

ध्यान रहे गुरू! ट्विटर पर चाहें जितनी तफ़री हौक लो, लेकिन सड़क पर अभी रंगबाज़ी मत करियो. काहे कि कोरोना दद्दा तुम्हारे ही ख़ातिर बाहर टहल रहे हैं. फ़ालतू कहीं साथ हो लिया, तो मीम की जगह मिमियाने की नौबत आ जाएगी.