ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर को इन दिनों कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है. मगर यहां एक शख़्स को बटर चिकन खाने की ऐसी तलब उठी कि वो अपने घर से 32 किलोमीटर दूर मिलने वाला स्पेशल बटर चिकन लेने पहुंच गया. उसे बटर चिकन तो नहीं मिला, पर लाखों रुपये का फटका ज़रूर लग गया. कैसे, आइए जानते हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एक Werribee शहर में रहने वाले शख़्स को बटर चिकन खाने का शौक है. मगर उसका फ़ेवरेट बटर चिकन मेलबर्न के सीबीडी शहर में मिलता है, जिसे लॉकडाउन किया गया है. ये शख़्स लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए अपने फ़ेवरेट रेस्टोरेंट पहुंचने ही वाला था कि पुलिस ने उसे धर लिया.

simplyrecipes

उस पर लॉकडाउन का रूल तोड़ने के लिए क़रीब 1,23,000 रुपये का फ़ाइन किया गया है. बेचारे को बटर चिकन तो खाने को नहीं मिला पर उसकी जेब को भारी फटका ज़रूर लग गया. इस घटना पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. आप भी देखिए: 

वैसे क्या आपने कभी अपनी फ़ेवरेट डिश खाने के लिए कोई रूल तोड़ा है?

Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.