शनिवार को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी हुई. 

Twitter

दोनों की शादी का कार्ड देखकर आंखें चौंधिया गई थीं. 

शादी का कार्ड देखकर दिल ने कहा- 

Buddy Bits

ख़ैर कोई नहीं जी. हम दिल से अमीर हैं. 

Giphy

तो शादी में Maroon 5 से लेकर गूगल के सीईओ, सुंदर पिचई तक पहुंचे थे. UK के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर भी पहुंचे थे.


अब साल की सबसे ग्रैंड शादी हुई और Memes यूनिवर्सिटी के छात्र और ट्विटर सैनिक शामिल न हों, ऐसा हो सकता है? ताबड़-तोड़ Memes की सूची हाज़िर है:   

मेरे मन को भाया, मैंने Memes बनाया!