दिवाली के पटाखे और उस पर पंजाब-हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने की भरपाई दिल्लीवाले कर रहे हैं.


गाज़ियाबाद और नोएडा की हालत इतनी ख़राब है कि लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ़ हो रही है. दिल्ली के अलावा, कोलकाता, चंडीगढ़ और पंजाब में भी प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है. 

दिल्ली में छाए बादल का कारण साइक्लोन क्यार को भी बताया जा रहा है.  

Smog से हमारा हाल इतना बेहाल था कि हमने गाने लिख दिए-


https://hindi.scoopwhoop.com/humor/we-are-so-frustrated-with-smog-that-we-came-up-with-these-songs#.oim24fan0 

जैसा कि हर एक हालात में होता है Memers ने Smog पर भी Memes बना डाले-