Student Of The Year 2 का ट्रेलर क्या लॉन्च हुआ, ट्विटर पर हवाओं का रुख ही बदल गया. जहां सिर्फ़ चुनाव और IPL की बातें हो रही थी, वहां लोग-बाग फ़िल्म पर पोस्ट ढकेलने लगे.  

MidDay

ऐसा भी नहीं है कि फ़िल्म का ट्रेलर इतना मज़ेदार था कि उसने सबको इसे देखने पर मजबूर कर दिया. लोगों को Memes और ट्वीट्स के लिए मसाला चाहिए था, वो इस ट्रेलर से भारी मात्रा में मिला.  

शायद फ़िल्म के लेखक ने जितनी मेहनत कहानी लिखने में न की हो, इन लोगों ने ट्रोल करने में कर दी.  

आख़िर में बस लोगों के मज़ा मिलना चाहिए, अब वो फ़िल्म से मिल रहा है या उस पर बने Memes से, इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता.