बदलते दौर के साथ इंसान को अपनी सोच बदलनी होती है. साइन्स और टेक्नोलॉजी के बदलते परिवेश में पुरानी पीढ़ी के लोग, युवा पीढ़ी के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर कर रहे हैं. आज का दौर सोशल मीडिया और स्मार्टफोन्स का दौर है. ऐसे में क्या युवा, क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी इसके इसके ही होकर रह गए हैं. युवाओं का पूरा टाइम व्हाट्सएप्प, फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर ही निकल जाता है. एक समय था जब स्मार्टफ़ोन्स हों या फिर फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जो सिर्फ़ युवाओं तक ही सीमित हुआ करते थे. लेकिन आज ऐसा नहीं है, मम्मी हों या पापा हर किसी को फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प के लिए iPhone चाहिए होता है. मम्मी-पापा, चाची-चाची और मामा-मामी सभी फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प के कीड़े बन चुके हैं.
अगर आप ऑफ़िस में काम कर रहे हों और घर से मम्मी कॉल आ जाये तो समझ लो कि कुछ न कुछ पूछने के लिए ही कॉल किया होगा,
और होता भी यही है
पहला ही प्रश्न – बेटा ये व्हाट्सएप्प डीपी कैसे चेंज होती है?
ऐसे ही कुछ अजीबो-ग़रीब सवाल पापा के भी होते हैं.
बेटा ये सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करते हैं?
सोशल मीडिया के इस दौर में और इससे जूझते आपके अपनों के वो मज़ेदार सवाल जिन्हें सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे.