हाल ही में फोर्ब्स ने अपनी एक लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 50 अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं. ऐसे में उनकी लाइफस्टाईल अन्य लोगों के मुक़ाबले बहुत ही रॉयल है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शुमार है. कई हाइटेक सुविधाओं से लैस यह घर भारत में अनोखा है. आइए इस घर की ख़ासीयत के बारे में जानते हैं.

‘एंटीलिया’ 27 मंजिला होने के कारण बहुत ही भव्य है

इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर ( लगभग 125 अरब रुपए) है.

एंटीलिया’ की छह मंज़िलों पर सिर्फ पार्किंग और गैरेज है.

मुकेश के इस घर में करीब 600 कर्मचारी काम करते हैं.

उनके घर में तीन हेलिपैड हैं.

मुकेश अंबानी के घर में एक सिनेमा थिएटर है.

इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए चार लाख वर्ग फीट जगह है.