बीते दिनों North Carolina के Linville Gorge में एक पहाड़ पर अजीब नज़ारा दिखा. एक 29 साल का लड़का बिना कपड़ों के सीधे खड़े पहाड़ पर चढ़ रहा था, वो भी बिना किसी रस्सी के सहारे.
इस लड़के का नाम Austin Howell है और ये पेशे से पर्सनल Mountain Trainer है और लोगों को 350 फ़ीट माउंटेनिंग ट्रेनिंग देता है. Howell ने बताया कि-
लोग माउंटेनिंग को बड़ी गंभीरता से लेते हैं, इसलिए मैनें कुछ पागलपन करने की सोची. पहले तो मैं अकेले बिना कपड़ों के पहाड़ चढ़ रहा था, लेकिन फ़िर मैंने देखा कि उसी पहाड़ पर मेरा एक और दोस्त किसी और के साथ चढ़ाई कर रहा है.
पूरे दिन पहाड़ चढ़ने के बाद मैंने दोस्त से पूछा, क्या तुम कुछ मज़किया देखना चाहते हो? उसे नहीं पता था मैं क्या करने वाला हूं. मैनें उसे बताया कि सामने वाले पहाड़ पर हज़ारों सांपों (Rattlesnakes) का घर है. यही कह कर Howell नग्न उस पहाड़ पर बिना किसी रस्सी के चढ़ने लगा.
दिस इज़ क्रेजी मैन!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़