भारत सरकार 59 चीनी ऐप पर पहले ही बैन लगा चुकी है, फिर सोमवार को 47 क्लोन ऐप्स पर भी सरकार ने रोक लगा दी. अब ख़बर है कि पबजी औऱ अली एक्सप्रेस समेत 275 और भी ऐप्स भी सरकार की राडार पर हैं, जिन पर बैन लगाया जा सकता है. इन ऐप्स पर बैन राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.  

indiatvnews

जहां पबजी प्रेमियों का कलेजा धकधक करना शुरू कर दिया है. वहीं, पबजी को नापसंद करने वाले मारे ख़ुशी के लोटपोट हुए जा रहे हैं. दोनों के ही अलग-अलग रिएक्शन हैं, लेकिन सब एक से बढ़कर एक मीम्स के साथ अपना हाल-ए-दिल बयां कर रहे हैं. ट्विटर पर #pubgban ट्रेडिंग हो रखा है.   

भइया मैं तो कह रहा कि स्टोर रूम में धूल खा रहा कैरम निकाल लो, काहे कि एक-एककर सरकार मामला समेटे डाल रही है.