भारत ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया. अब तक कुछ ऐसा नहीं हुआ, जिससे भारतीय दर्शकों को निराश होने की ज़रूरत पड़े. हां, टोटल में 25-30 रन और जुड़ सकते थे.  

इस मैच के स्टार रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने शतकीय पारी खेली. साथ ही साथ दर्शक दीर्घा से भी एक सुपरस्टार सामने आई.   

एक दादी मैच के पूरे मज़े उठा रही थी. हाथ में एक भोंपूनुमा बाजा लिए टीम इंडिया को पूरे जोश के साथ सपोर्ट कर रही थी. बाद में उन्होंने ANI से बात कि और अपना नाम चारुलता बताया और उनकी उम्र 87 साल है. 

उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा उत्साह देख कर, नौजवानों की सांसें फूलने लगीं और सब इनके फ़ैन हो गएं.  

रिवाइटल वालों को अम्मा से अपना विज्ञापन करवाना चाहिए.