भारत ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया. अब तक कुछ ऐसा नहीं हुआ, जिससे भारतीय दर्शकों को निराश होने की ज़रूरत पड़े. हां, टोटल में 25-30 रन और जुड़ सकते थे.
इस मैच के स्टार रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने शतकीय पारी खेली. साथ ही साथ दर्शक दीर्घा से भी एक सुपरस्टार सामने आई.
एक दादी मैच के पूरे मज़े उठा रही थी. हाथ में एक भोंपूनुमा बाजा लिए टीम इंडिया को पूरे जोश के साथ सपोर्ट कर रही थी. बाद में उन्होंने ANI से बात कि और अपना नाम चारुलता बताया और उनकी उम्र 87 साल है.
#WATCH 87 year old Charulata Patel who was seen cheering for India in the stands during #BANvIND match: India will win the world cup. I pray to Lord Ganesha that India wins. I bless the team always. #CWC19 pic.twitter.com/lo3BtN7NtD
— ANI (@ANI) July 2, 2019
This lady just won the World Cup! pic.twitter.com/MuyzrnSa4z
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) July 2, 2019
उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा उत्साह देख कर, नौजवानों की सांसें फूलने लगीं और सब इनके फ़ैन हो गएं.
Even better was Ganguly on air still describing Pant’s shot with “exuberance of youth” while she was on screen! Perfect timing.
— ajay poonia (@pooniajay) July 2, 2019
Strong lungs for her age!
— Coded Transmission (@ahmad_shadyxl) July 2, 2019
The new Internet sensation!#INDvBAN #CWC19
— Dinesh Almeida (@dinesh_almeida) July 2, 2019
A symbolic indication of the fact tat age is just a number!✌️
— kevinmathew (@kevinma95) July 2, 2019
yea, she’s blowing the winner’s trumpet
— فراز 🎭 मलंग (@wowkeel) July 2, 2019
माता जी आप ने आशीर्वाद दे दिया ना तो इंडिया जीतेगा भी। यदा यदा ही धर्मस्य।
— Doctored (Dπ.) Mohit Sharma😎 (@Mohitat1980) July 2, 2019
This lady stole all the TRP today
— ये जो है जिंदगी (@johnrambok) July 2, 2019
रिवाइटल वालों को अम्मा से अपना विज्ञापन करवाना चाहिए.