ये भारत है…
यहां पब्लिक को नई चीज़ मिलती बाद में है, उसकी ऐसी-तैसी पहले हो जाती है.
प्रशासन ने प्यार से, प्रचार से, जुर्माना लगा कर और न जाने किन-किन तरीकों से देश की जनता से आग्रह किया कि भाई देश की संपत्ति आपकी ही संपत्ति है, उसको नुकसान पहुंचाना अपने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसा है. फिर भी हमारी ढीठ जनता सुनती नहीं है. उल्टे आग्रह को चुनौती समझ कर अपनी काबलीयत का प्रदर्शन करने लगती है.
जहां थूकने की मनाही होगी, ढूंढ कर उसी बोर्ड पर ही पेट के भीतर से सलाईवा निकाल कर हमें थूकने की आदत है.
सरकार को मालूम ही नहीं है कि उनका पाला कैसे लोगों से पड़ा है. इसलिए हमने सोचा क्यों न जनता को उसी भाषा में समझाया जाए, जिसमें वो समझना पसंद करती है.
खोपड़ी और कीबोर्ड पर उंगलियां दौड़ाईं और जो तैयार हुआ वो आपको सामने है. आगे आप वो Sign Boards देखेंगे जिन्हें पुराने वालों के बदले लगाया जाना चाहिए.
1. Bathroom
2. Train
3. No Parking
4. Public Monuments.
5. Library
6. Park
7. Swimming Pool
8. Bank
9. यहां मूतना मना है.
10. Emergency Pulling
11. यहां थूकना मना है.
Like, Share और Comments का लालच नहीं है लेकिन जनहित में ये सूचना सब तक पहुंचनी चाहिए.