हमारे देश की सरकारी व्यवस्था भयंकर चाक-चौबंद है. मुआ कोरोना दुनिया के कोने-कोने में फैला है तो हमारे सरकारी धुरंधर भी उससे कोने-कोने में निपटने के लिए तैयार हैं. ये समझ लीजिए कि आपके साबुन से जो .01 फ़ीसदी कीटाणु बच निकलता है, उसे भी हमारे अधिकारी मार कोहनी-मार कोहनी धराशाही कर देते हैं.

अब पश्चिम बंगाल के इस रेलवे स्टेशन को ही ले लीजिए. यहां कोरोना से बचने के लिए दुकान के पीछू से लेकर सीढ़ी के नीचू तक इंतज़ाम किया गया है. ख़िसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोचने की भी व्यवस्था है और अगर उससे दिल को सुकून न मिले तो माथा दीवार पर दे मारने का भी इंतज़ाम हो रखा है. ये सब संभव हो सका है हमारी क़ाबिल अथॉरिटीज़ के चलते.
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो करवाने के लिए गोले बनाए गए हैं. लेकिन गोले बनाने की जगह एक से बढ़कर एक निराली चुनी गई हैं. कोई गोला दुकान के पीछे सटाकर खींच दिया तो कहीं सीढ़ियों के नीचे और खंभे में घुसाकर बना डाला.
I literally just found some more pics of him here itself 😂 Adding them too!! 😭😂 pic.twitter.com/L271fGclSO
— Anamika (@MiishNottyAna) September 12, 2020
So these guys made circles in some station in West Bengal at awkward places to maintain Social distancing 😂 1/2 pic.twitter.com/3tTw8JuOVe
— Anamika (@MiishNottyAna) September 12, 2020
एक शख़्स ने इन अजीब-अजीब जगहों पर बने गोलों पर खड़े होकर अपनी तस्वीरें ख़िंचवाई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब ताबड़तोड़ मीम्स और जोक्स बनने शुरू हो गए हैं.
They were asked to make circles but they weren’t instructed to think 😂
— TrueActivist (@activisttrue6) September 12, 2020
— Shantanu (@Shants_Cool) September 12, 2020
The guy in the picture has really taken obeying rules and regulations to another level. Perfect citizen of Bengal.. ❤️
— Amit Vaid (@AmitKrVaid) September 12, 2020
Computer generated circles with live models. There should be two circles at the back the platform chair where a model leant his legs on.
— Name cannot be blank (@AmiripilliSrao) September 13, 2020
Did they construct rly station later , after putting these circles ?
— Sandeep (@Sandeep47742662) September 12, 2020
😂😂😂😂😂😂😂😂😂👌🤦😂😂 pic.twitter.com/CTdYGmKb7n
— Devraj Rajput (@iamDevraj21) September 13, 2020
— RR (@rwt737) September 12, 2020
Mr. Bean Sharma Jaayega.. pic.twitter.com/EsiLG1FFU6
— Sayk (@sayk_art) September 13, 2020
Hahahaha, Passenger be like : pic.twitter.com/wOExBlGIJV
— Right Arm Over (@RightArmOver_) September 12, 2020
🤣🤣🤣🤣I want to know the name of the artist behind these circles 😂😂😂
— #Warriors4SSR (@Megha49427433) September 12, 2020
ट्विटर यूजर @MiishNottyAna द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों को देखकर वाकई मानना पड़ेगा कि हमारी सरकारी व्यवस्था सच में बड़ी गोलेबाज़ है!