अमेरिका के ऑयल मार्केट ने बीते सोमवार को इतिहास रच दिया. दुनिया में सबसे अच्छी गुणवत्ता का कच्चा तेल निकालने वाली कंपनी, West Texas Intermediate का न्यूयॉर्क में दाम घटकर, – $40.32 हो गया. Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछली बार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद तेल के दाम इतने गिरे थे.


कोरोना के कारण दुनिया के ज़्यादातर देश लॉकडाउन में हैं और तेल की खपत में बहुत ज़्यादा कमी आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, तेल की खपत कम होने के बावजूद तेल निकालने का सिलसिला जारी रहा और अब तेल को स्टोर करने की जगह नहीं बची है.  

ऐसे हालात में Memers भला पीछे थोड़ी हटते, चुनिंदा Memes हाज़िर हैं-