Optical Illusions की तस्वीरें अकसर इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. ये लोगों को दिमाग़ी कसरत करने का मौका देते हैं. कुछ हो भी ये होती बहुत ही इंटरेस्टिंग है. आइए आपको कुछ ऐसी ही Optical Illusions की पहेलियों के दर्शन कराए देते हैं.
1. यहां कितनी लड़कियां बैठी हैं?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_7d7af55d-16bf-441d-b6c4-59030e6762d8.jpg)
Swiss फ़ोटोग्राफ़र Tiziana Vergari ने फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. कई लोगों ने बताया कि इसमें 2-14 लड़कियां बैठी हैं. लेकिन असल में यहां सिर्फ़ दो लड़कियां हैं.
2. ये फ़ोटो कुछ अलग नहीं लग रही.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_b691e67b-4f66-48df-89a2-bbb3eb3b9306.jpg)
वैसे तो ये फ़ोटो पहली नज़र में देखने पर कलरफ़ुल दिखाई देती है. लेकिन ऐसा है नहीं. असल में ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो है, जिसपर रंगीन लाइने खींच दी गई हैं.
3. ये सर्कल(गोले) किस रंग के हैं?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_76a5bf22-2da1-4a6a-820b-891a01890ae4.jpg)
ये सभी एक ही रंग के हैं. ये रंगीन दिखाई दे रही हैं Color Contrast की वजह से.
4. ये गाड़ियां कहां गायब हो गईं?
Yes, the traffic just disappears. pic.twitter.com/XPcGrzadu5
— Daniel (@DannyDutch) June 29, 2019
कुछ दिनों पहले ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. इसमें सभी गाड़ियां कहीं गायब होती दिखाई दे रही हैं. ये सभी गाड़ियां गायब नहीं हो रही बल्कि अंडर ग्राउंड पार्किंग के अंदर जा रही हैं.
5. इनके पैर कहां गए?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_744e93e1-bcda-4c5b-bacc-c027553f73ab.jpg)
Kendall Jenner, Kylie Jenner, और Hailey Baldwin की इस तस्वीर में Kendal के पैर दिख नहीं रहे. लेकिन असल में इनके पैर उनके कपड़ों के छिप गए हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_71b13960-4e7f-4b2e-95d9-fda6838b8050.jpg)
6. इस तस्वीर में आपको फ़ोन कहीं दिखाई दे रहा है?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_23720a51-614f-40f5-bee0-8cf06806979a.jpg)
अधिकतर लोग इस तस्वीर में फ़ोन को तलाश नहीं पाए. क्योंकि वो नीचे रखे कार्पेट के डिज़ाइन से मैच हो गया है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_72e600d9-4c45-49b6-bc92-5da804102a98.jpg)
7. इनके पैरों पर तेल गिरा दिखाई दे रहा है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_649f8c08-35e1-43e6-aaf3-d1502527430c.jpg)
पहली बार में ऐसा ही दिखाई देता है, लेकिन असल में ये पेंट से खींची गईं धारियां(लाइन्स) हैं.
8. इसमें आपको अजीब क्या दिखाई दे रहा है?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_931b7393-2d19-42eb-9950-d141d784d2a3.jpg)
दरअसल, अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको इन लड़कियों के पीछे बैकग्राउंड में दिखाई देने वाले सब लोगों की शक्ल एक जैसी है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_ea172fba-7177-4100-ae96-1221354f8ac8.jpg)
9. Ambiguous Cylinder Illusion
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_3a91c71c-bae9-4588-afa0-8e90da2e5001.jpg)
प्रोफ़ेसर Kokichi Sugihara की इस तस्वीर ने साल 2016 का बेस्ट Optical Illusion का अवॉर्ड जीता था. क्योंकि कोई भी इसे हल नहीं कर पाया था. तस्वीर में जो भी दिखाई दे रहा है वो Primary Objects की Mirror Images हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_87188e2c-1a16-445a-a7d2-b892dc0f95f9.jpg)
10. इस तस्वीर में 12 Dots हैं क्या आप इन्हें देख पा रहे हैं?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_c8834f86-2eba-4407-a345-157fa53866f5.jpg)
पहली बार में इन्हें एक साथ देख पाना मुश्किल है. इस तस्वीर में आप इन्हें देख पाएंगे.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_62045866-7cea-4e78-b5b5-719c1e1d495e.jpg)
11. इस दीवार में आपको क्या नज़र आ रहा है?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_1583f0e1-dd99-497b-bd76-2f124621a24c.jpg)
शायद एक एक्स्ट्रा ईंट. लेकिन असल में ये दीवार की दरार में रखा एक सिगार है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_1653b23f-53eb-4593-a1f1-080a9f4c0264.jpg)
12. इस फ़र्श में आपको गड्ढा दिखाई दे रहा होगा?
Correct, here is the view back the other way @casaceramica pic.twitter.com/c6LaVIw1sW
— Duncan Cook (@DuncanCook10) September 22, 2017
असल में ये एक Optical Illusion है. फ़र्श समतल है, लेकिन लोग इस पर दौड़ न लगाएं इसलिए इसे ऐसा बनाया गया है.
13. इस तस्वीर में कुछ छिपा है, आप उसे देख सकते हैं?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_472eb379-0827-4ec1-8190-91976af69a06.jpg)
इन बैग्स के अंदर कुछ छिपा है, जो आपको ध्यान से देखने पर ही दिखाई देगा. ये एक इंसान है, जिसे अच्छी तरह से Camouflage किया गया है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_30384f78-c362-4201-b6cd-e650c2defef4.jpg)
14. इसे देखकर तो आपकी आंखें भी चकरा गई होंगी.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_a5ee9bff-14e5-4754-a7f5-4f4bc75675bf.jpg)
ये सब मेकअप का कमाल है. इसे मेकअप आर्टिस्ट Mimi Choi ने क्रिएट किया है.
15. इस फ़ोटो में कोई लाइव कॉन्सर्ट होता दिख रहा है?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_a0a3f39e-3c5a-496f-88e5-770823d76a77.jpg)
वास्तव में ये एक कपास के खेत की फ़ोटो है, जिसे रात में खींचा गया था.
16. ये आपको स्टूल जैसा दिख रहे होंगे?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_dda86b2c-b143-4851-8017-7bd1e70ae676.jpg)
लेकिन ये बार स्टूल नहीं बल्कि गिलास में रखी Espresso Gargaritas हैं. ये पास खड़े लैम्प की वजह से स्टूल जैसे दिख रहे हैं.
17. ऐसा लग रहा है इस घर में आग लग गई है?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_66eca1f9-4c2b-4d05-a373-a4cd7de393bf.jpg)
पर ऐसा नहीं है. असल में ये खिड़की के शीशे पर सूर्योदय की छवि दिखाई दे रही है.
18. क्या बिस्किट तैयार हो गए हैं?
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/08/5d44058d50758d12827845c9_b48d2bca-5c6d-4011-bb56-13e2186e3d4a.jpg)
नहीं अभी इनका सिर्फ़ मिश्रण तैयार हुआ है. फ़ोटो में दिख रही तस्वीर इनकी परछाई है.
क्यों घूम गया न दिमाग़?
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.