अभी हाल ही में पाकिस्तान के एक ऐसे पत्रकार का वीडियो सामने आया था, जिसने ख़ुद की वेडिंग पर भी पत्रकारिता नहीं छोड़ी और अपनी शादी की ख़बर को बड़े ही इत्मिनान से सुनाया.
इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक और वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. मौका इस बार भी शादी का ही है, लेकिन बस फ़र्क इतना है कि इस बार दूल्हा नहीं, बल्कि दूल्हे का भाई है. इस वीडियो की ख़ास बात ये है कि इसमें दूल्हे का भाई Frozen के ‘Let It Go’ गाने पर जमकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके इस काम में उसके चेचरे भाईयों ने उसका साथ दिया.
वीडियो Aurangzeb A Rathore नामक शख़्स द्वारा फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है. ये लड़का क्लिप में नज़र आ रहे तीनों लड़कों में से एक है. वीडियो में आपको डांस का एक अलग ही लेवल नज़र आएगा. Indianexpress से बातचीत करते हुए Rathore ने बताया कि वो अपने भाई की शादी में डांस कर रहा था और उसने ये गाना इसीलिए चुना, क्योंकि वो दुनिया से हटकर कुछ अलग करना चाहते थे, जो कि लोगों की नज़रों में एक छाप छोड़ सके.
हमारे पड़ोसी देश का ये डांस वीडियो कैसा लगा, हमें बताना हम भूलिएगा. ख़ैर सब छोड़िए वीडियो देखिए मज़ा आएगा.