पाकिस्तान के सुपर-फ़ास्ट गेंदबाज़ों से आप एक बार निपट सकते हैं, मगर आशिकों से नहीं. यक़ीन मानिए, यहां की मोहब्बत ज़्यादा जानलेवा है. मुझे मालूम है कि आप मैटर पूरी तरह समझ नहीं पा रहे होंगे. मग़र चिंता मत करिए, आप धीरे-धीरे समझ जाएंगे कि पाकिस्तानियों का ख़ास प्रेम छलक कर बाहर आ रहा है क्योंकि इन ससुरों के इश्क़ में भयंकर रिस्क छिपा है. 

दरअसल, notmanoj नाम के एक इंस्टा यूज़र ने कुछ पाकिस्तानी इश्क़बाज़ों की चैट शेयर की है. इसमें ये आशिकी के कीड़े वो इश्क़ का जाल बुन रहे हैं, जिसमें फंसकर मोहब्बत भी बेमौत मारी जाएगी. ऐसे-ऐसे लखैरों की प्रेमकथा इस चैट में दर्ज है कि इन्हें पढ़कर आप बौरा जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ये पाकिस्तानी UBER ड्राइवर्स वाक़ई में अपने कस्टमर्स को कष्ट से मारने पर आमादा हैं, ये रहा सुबूत

मतलब कि कोई लौंडा कह रहा है कि ख़्याल रखना अपना, आप इग्नोर करते-करते थक जाती होंगी. तो कोई मोहतरमा अपने निकाह में बॉयफ़्रेंड की अंगूठी पहनकर बैठी हैं. एक दीदी तो इतनी बड़ी वाली हैं कि बोल रहीं कि वो अपने बच्चे को बॉयफ़्रेंड का नाम देंगी, ताकि उन्हें अपने प्यार की याद आती रहे. 

आगे आप ख़ुद ही देख लीजिए- 

1.

2.

3.

4. 

5. 

6. 

7. 

8. 

9.

10.

अच्छा है कि आज मजनू मर चुका है, नहीं तो इन लोगों को देखने के बाद वो बेचारा ख़ुद मोहब्बत का दुश्मन हो जाता.