चैलेंज, पहेलियां और Optical Illusions की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अकसर वायरल हो जाती हैं. इन्हें हल करने की होड़ सी लग जाती है. ऐसा ही कुछ एक ज़ेबरा की तस्वीर के साथ भी हो रहा है. ये तस्वीर अफ़्रीका से आई है और इसमें कौन-सा ज़ेबरा आगे खड़ा ये बताने में लोगों के दिमाग़ के पेंच ढीले पड़ गए हैं.
इस तस्वीर को फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस फ़ोटो को अफ़्रीका के जंगलों में वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र सरोश लोधी ने 2 साल पहले खींचा किया था. इसे शेयर करते हुए परवीन ने लोगों को इस तस्वीर में सबसे आगे कौन-सा ज़ेबरा खड़ा है ये बताने का चैलेंज दिया है.
Let’s see who can tell which Zebra is in front. Clicked & asked by friend @saroshlodhi. pic.twitter.com/RNAMBJrk1K
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 8, 2020
इस चैलेंज को लोगों ने ट्विटर पर स्वीकार तो कर लिया मगर इसका जवाब देने में सबके पसीने छूट रहे हैं. कुछ लोग इसे फ़ोटोशॉप्ड बता रहे हैं. मगर फ़ोटोग्राफ़र ने कमेंट कर ख़ुद क्लीयर किया है कि ये रियल पिक्चर है, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Very tough to solve 🙄🙄..my guess is they were tied each other
— G.ShivaRaj (@Shivara15188808) July 7, 2020
If you look closely, there are at least 3 zebras there. pic.twitter.com/HzVOWuezYT
— Chittaranjan (@ChittaPattnaik) July 8, 2020
phle to yeh mere left ya aapka left kyuki jo mera left wo aapka right h jo mera right h wo aapka left😂😂
— आदिमानव🗿 (@NIT3SHPAL) July 8, 2020
Seems like head of a 3rd zebra standing in middle.😆
— Salil (@SamAllbd) July 8, 2020
From the position of ears, the left zebra is in front. Right?
— Varad मनियार (@varadmaniyar) July 8, 2020
The one on the right….Going by shadow
— Omkar (@Omkar4219) July 8, 2020
The left one, going by the folds on his neck (probably because his head is tilted to his right). The right one doesn’t have folds on the neck indicating his face is hid straight behind the left zebra’s face. 🤔🧐
— Keerthi Priya (@Keerthi56546991) July 8, 2020
Not a graphic design, this is an actual image 🙂
— Sarosh (@saroshlodhi) July 7, 2020
This one is as tough as Melody itni choclaty kyun hai. 😃😃
— Virat A Singh (@tweetsvirat) July 7, 2020
Its zebra crossing. No left no right
— Raghavendra (@thisisraghavd) July 7, 2020
इन लोगों ने तो अपना दिमाग ख़ूब खपा लिया. अगर आपको जवाब मिल गया हो तो कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करना.
Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.