हर शहर-गांव में एक जगह से दूसरी जगह जाने का सबसे अच्छा साधन होता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट. इससे भारी मात्रा में लोग सफ़र करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. मगर कुछ लोग इन्हें न जाने क्या समझ बैठते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं कि ग़ुस्सा भी आता है और हंसी भी.
ऐसे नमूनों से आपका भी पाला पड़ा होगा. इन लोगों की वजह से दूसरे लोगों का सफ़र का मज़ा पक्का किरकिरा हो जाता है. ऐसे ही कुछ नमूनों की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, देखिए और इनके लिए सज़ा भी आप ही तय कीजिए.
ये भी पढ़ें: पब्लिक प्लेस पर Statues देखते ही इन 80 लोगों ने दिखाया अपना ‘क्यूटियापा’ और ले लीं ग़ज़ब तस्वीरें
1. दूसरों को भी बैठने दो भाई.

ये भी पढ़ें: ये 25 मज़ेदार तस्वीरें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र कर रहे लोगों की हैं, यात्रा काफ़ी मज़ेदार थी
2. बताओ लोग मना करने के बाद भी वही काम करते हैं.

3. स्लीपर की टिकट करवानी चाहिए थी इनको.

4. ये तो बहुत बुरा किया.

5. इनको ऐसा करने से क्या मिल गया.

6. इनको घर में ये सब करना चाहिए.

7. इन्होंने तो इसे घर ही बना लिया.

8. हमसे किसी ने कहा ही नहीं हटने को.

9. बताओ कोई अपने झीगें ही यहीं छोड़ गया.

10. ये घर से कुछ खा के नहीं आए थे.

11. अब इस पोल को कोई हाथ न लगाए शायद.

12. डॉगी ने इसकी सीट ही फाड़ डाली.

13. ये क्या हो रहा है.

14. मैडम अपने बच्चों का ध्यान रखा करो.

15. मेट्रो ने भी कॉफ़ी का स्वाद चख लिया.

16. पिस्ता खाने को भी यही जगह मिली थी.

17. नो स्मोकिंग का बोर्ड नहीं दिखा क्या आपको.

18. ये कूड़ा फेंकने की जगह नहीं है.

19. मना करने के बाद भी लोग बाज़ नहीं आते.

20. ट्रेन में ही कैंपिंग नहीं करनी थी.

21. लगता है ये नहा कर नहीं आए थे.

22. यहां सामान नहीं लोग बैठते हैं.

23. कोई इन्हें रोकता क्यों नहीं.

24. ये साइकिल बांधने की जगह नहीं है.

इन लोगों को पक्का दूसरे पैसेंजर्स ने कोसा होगा.