People With Bad Luck: ज़िंदगी हमेशा मक्खन की तरह चले, ऐसा किसी भी पुराण-ग्रंथों में नहीं लिखा है. ये तो तय है कि अच्छे दिन के बाद बुरे दिन आते ही हैं. लेकिन कुछ लोगों की क़िस्मत इतनी दगाबाज़ है कि उनके पास बुरे दिनों की पेलमपेल लाइनें लगी रहती हैं. उनकी क़िस्मत ही उनके साथ अक्सर भद्दा मज़ाक करती रहती है. वो हर एक क़दम फूंक-फूंक कर रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ जाने-अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है कि उसे देखकर उनके आसपास भी उनकी मौज लेने से ख़ुद को रोक नहीं पाते हैं.

ये ऐसे लोग हैं कि जहां मुसीबत बाहें खोले खड़ी होगी, वहीं पर अपना सिर दे मारेंगे. हम तो आज तक अपनी ही क़िस्मत को कोसते आए थे, लेकिन हमें क्या पता था कि हमसे भी ज़्यादा नसुड्ड लोग दुनिया में मौजूद हैं. ऐसा लगता है कि इन प्राणियों को देखते ही क़िस्मत को मौज लेने का मन करने लगता है. हालांकि किसी दूसरे की बुरी हालत पर दांत दिखाना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है, लेकिन क्या पता इन्हें देखकर आप अपनी क़िस्मत को बुरा-भला कहना बंद कर दें.

इन 25 महानुभावों की तस्वीरें आपको अच्छे से समझा देंगी कि बुरी क़िस्मत होना असल में किसे कहते हैं. (People With Bad Luck)

People With Bad Luck

1. इनका हाथ बाहुबली का हाथ तो नहीं था.

aubtu.biz

2. वाशिंग मशीन में साबुन से भरे पूरे गत्ते डाल दिए थे क्या.

aubtu.biz

3. हड़बड़ी में काम करने का नतीज़ा.

aubtu.biz

4. हे राम, बस यही देखना बचा था.

aubtu.biz

5. इस फ़ोन को कौन सी गलियों में ढूंढूं.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: बच्चों के खुराफ़ाती दिमाग़ से उपजी ये 15 फ़नी फ़ोटोज़ देख कर तालियां बजती रहनी चाहिए

6. जब वाशरुम जाओ और आपको दिन में तारे नज़र आने लगें.

aubtu.biz

7. जब भूख लगी हो, तब ज़रूर लेथन फ़ैल जाती है.

aubtu.biz

8. ऊपर से कौवे ने इन्हें आशीर्वाद दिया है.

aubtu.biz

9. ये पेंट करके लगता है सपनों की दुनिया में चली गई थीं.

aubtu.biz

10. और घुसो जानवरों के घर में.

aubtu.biz

11. इंटरव्यू वाले ही दिन कीड़े को इनकी जीभ पर डंक मारना रह गया था.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: चीन ही नहीं वहां के फ़ैशन डिज़ाइनर भी ग़ज़ब हैं, ये 22 फ़ोटोज़ देख कर हमारी बात समझ जाओगे

12. इस गिलहरी ने मेरा आख़िरी स्नैक भी चुरा लिया.

aubtu.biz

13. अब इसका मालिक बरसात में डॉगी को कभी खुला नहीं छोड़ेगा.

aubtu.biz

14. वो Doris लिखवाना चाह रहा था. अब गर्लफ्रेंड से कुटाई पक्की है.

aubtu.biz

15. ड्रेस कोड में आने को बोला गया था. इन्होने ज़्यादा सीरियसली ले लिया.

aubtu.biz

16. जिस दिन गिटार थामा उसी दिन एक्सीडेंट हो गया.

aubtu.biz

17. जब क़िस्मत आपसे मुंह फुलाए बैठी हो.

aubtu.biz

18. गंदा दिमाग़ मत दौड़ाओ, ये ब्लैक हेड रिमूवर है.

aubtu.biz

19. इसलिए कहते हैं रिसर्च बहुत ज़रूरी है.

aubtu.biz

20. लगता है इशारों-इशारों में मैसेज मिल गया है.

aubtu.biz

21. ये तो घपला हो गया.

aubtu.biz

22. इसकी हालत तो चिप्स के 5 रुपये वाले पैकेट से भी बदतर हो गई.  

aubtu.biz

23. मक्खी चिपकानी थी, ये ख़ुद ही चिपक गईं. 

aubtu.biz

24. इन्हें लगा था जेब में मास्क रखा हुआ है. 

aubtu.biz

25. हनीमून पर Eiffel Tower देखने आए थे. 

aubtu.biz

इन लोगों की क़िस्मत कालिख़ से लिखी गई है.