Anti Cheating Hats: परीक्षा में नकल रोकने के लिए टीचर्स क्या-क्या नहीं करते. मगर फ़िलिपीन्स में इसका उल्टा ही हो रहा है. हमारे यहां स्टूडेंट्स पीछे के बेंच पर रोल नंबर आने के लिए भगवान से मान-मनौव्वल करते थे. मगर इस देश के छात्र ख़ुद ही नकल को रोकने की जुगत करते दिख रहे हैं.  

दरअसल, यहां के एक इंजीनियरिंग कॉलेज (Bicol University College of Engineering) के छात्रों ने ख़ुद से Anti Cheating Hats बनाई. इसका आईडिया इनके प्रोफ़ेसर Mary Joy Mandane-Ortiz ने दिया था. छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी का तड़का लगा कर मज़ेदार हैट्स यानी टोपियां बना ली. इन्हें देख आप छात्रों को एक्स्ट्रा मार्क्स देने के लिए प्रिंसिपल को पत्र लिखने को तैयार हो जाएंगे. 

तस्वीरों में देखिए नकल रोकने की जुगाड़…

ये भी पढ़ें: अगर चाहिए हंसी का डबल डोज़ तो फटाफट देख लो देसी विज्ञापनों की ये 16 फ़नी फ़ोटोज़

1. ये तो कोई हेलमेट लग रहा है.

Anti Cheating Hats
facebook

ये भी पढ़ें: Funny People Pics: अपनी शर्तों पर जीने वाले इन 16 लोगों ने ऐसी भसड़ मचाई की सब हंसते रह गए

2. इन्हें डस्टबिन ही मिला था.

Anti Cheating Hats
facebook

3. ये कार्टून लवर होंगे.

Anti Cheating Hats
facebook

4. पूरी क्लास ही कलाकार निकली.

Anti Cheating Hats
facebook

5. हम किसी से कम नहीं.

Anti Cheating Hats
facebook

6. पतंग जैसा कुछ लग रहा है ये तो.

Anti Cheating Hats
facebook

7. अंडे की ट्रे का फ़ुल इस्तेमाल कर रहे हैं ये.

Anti Cheating Hats
facebook

8. काली टोपी भी काम आ गई इनकी.

Anti Cheating Hats
facebook

9. अब टीचर की मौज हो गई.

Anti Cheating Hats
facebook

10. इन्हें अपना पेपर दिख रहा है के नहीं. 

Anti Cheating Hats
facebook

11. इसे देख तांगे की याद आ गई.

Anti Cheating Hats
facebook

12. चील- कौए भी हैं यहां. 

Anti Cheating Hats
facebook

आइडिया कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताना.