खाया-पिया कुछ नहीं, गिलास तोडा बारह-आना, ये कहावत OnePlus 3 मोबाइल इस्तेमाल करने वाले अकलंक जैन पर खूब जमती है. बीते 2 जून को अकलंक के मोबाइल पर पानी गिर गया था. अकलंक आॅफ़िस में बैठे थे, जब उनके सहकर्मी ने से टेबल हिली और पानी से भरा गिलास उस पर गिर गया. सतर्कता दिखाते हुए अकलंक ने तुरंत मोबाइल आॅफ़ कर दिया. कुछ दिन बाद जब अकलंक ने दोबारा मोबाइल आॅन किया तो वो ठीक था, बस उसमें Recent और Back बटन काम नहीं कर रहा था.
अकलंक के मोबाइल का Servify कंपनी से डैमेज इंश्योरेंस था. जिसकी वजह से उसने अपना मोबाइल Servify के ज़रिए रिपेयरिंग के लिए भेजा. Servify ने अकलंक को बताया कि उनका क्लेम बिल से ज़्यादा है, कंपनी सिर्फ़ 6000 का क्लेम देगी. लेकिन अकलंक के होश तब उड़ गए जब बिल आया Rs 48,030 का और उनके फोन की कीमत थी Rs 28,000.
अकलंक ने इसकी शिकायत फेसबुक के ज़रिए OnePlus और Servify से की और पूछा कि किसी मोबाइल की रिपेयरिंग, उसकी असल कीमत से ज़्यादा कैसे हो सकती है. इस पर अभी तक दोनो कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Source- Phoneradar