कल संसद में अंतरिम बजट पेश हुआ. इंटरनेट पर उसके साथ जो होना था हुआ, कुछ ने तारीफ़ की, तो कुछ ने आलोचना, किंतु इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जो पहले तो किसी ने नोटिस नहीं किया, लेकिन जब किया तो इंटरनेट को नया मसाला मिल गया.
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिंन्हा बजट वाले दिन एक टीवी चैनल को संसद भवन के बाहर साक्षात्कार दे रहे थे. तभी एक महिला ने उनकी फ़ोटो-बॉम्बिंग कर दी(यानी मेन फ़ोकस के पीछे खड़े होकर फ़ोटो को बिगाड़ना)
Who’s this kid?
— Devjyot Ghoshal (@DevjyotGhoshal) February 1, 2019
Photo bombing a minister outside parliament on budget day is no mean feat. #Budget2019 pic.twitter.com/pwIpGXaF9e
एक ट्विटर यूज़र ने इसे नोटिस कर ट्वीट कर दिया, इसके बाद तो वो अनजान महिला सबकी चहेती बन गई. फिर देखिये क्या-क्या हुआ.
She is the 1st one to get the job in parliament after that unemployment report🤩🤩
— Sachin Gangwal (@sachin0505) February 1, 2019
Best Analysis #Budget2019. Kudos to the kid.
— Nanda(kr.) (@meitei0007) February 1, 2019
स्कूल के दिन याद आ गया, जब टीचर ने सजा के तौर पर ब्लैक बोर्ड के पास कान पकड़ कर खड़ा रहने को कहा था, कान पकड़े पकड़े टीचर के पीछे मैने यही रिएक्शन दिया था, पूरा क्लास मज़े लेकर हँसा, और फिर मुझे, दे छड़ी पर छड़ी…
— SHAMBHUNATH GUPTA (@SHAMBHUNATH1974) February 1, 2019
The Kid must have sent by Yashwant Sinhaji 🤣
— Bajrang Badaik (@BajrangSQA) February 1, 2019
जब सब कुछ न कुछ कर रहे थे, तो हमने भी तोड़ी खुराफ़ाती कर डाली.





अच्छा है! संसद सत्र के दौरान कुछ ऐसा होता है, तो लोगों का राजनीति में मन लगा रहता है.