कल संसद में अंतरिम बजट पेश हुआ. इंटरनेट पर उसके साथ जो होना था हुआ, कुछ ने तारीफ़ की, तो कुछ ने आलोचना, किंतु इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जो पहले तो किसी ने नोटिस नहीं किया, लेकिन जब किया तो इंटरनेट को नया मसाला मिल गया.

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिंन्हा बजट वाले दिन एक टीवी चैनल को संसद भवन के बाहर साक्षात्कार दे रहे थे. तभी एक महिला ने उनकी फ़ोटो-बॉम्बिंग कर दी(यानी मेन फ़ोकस के पीछे खड़े होकर फ़ोटो को बिगाड़ना)

एक ट्विटर यूज़र ने इसे नोटिस कर ट्वीट कर दिया, इसके बाद तो वो अनजान महिला सबकी चहेती बन गई. फिर देखिये क्या-क्या हुआ.

 जब सब कुछ न कुछ कर रहे थे, तो हमने भी तोड़ी खुराफ़ाती कर डाली.

अच्छा है! संसद सत्र के दौरान कुछ ऐसा होता है, तो लोगों का राजनीति में मन लगा रहता है.