हर दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ नया आता रहता है. कभी किसी बच्चे की फ़ोटो शेयर होने लगती है, तो कभी अंडा वायरल होने लगता है. अब जैसे इंटरनेट पर इन दिनों एक लड़के की तस्वीर फ़ोटोशॉप कर शेयर की जा रही है. फ़ोटो में दिखता है कि लड़का चावल बना रहा है लेकिन चावल बनाते समय जो उसने कलाकारी दिखाई है, जैसे चावलों की लहर आ गई है.
बता दें कि ये फ़ोटो ‘Mizutamari Bond’ नाम के एक यूट्यूब चैनल की है. जिसमें जापान के Duo Kanta और Tommy हर दिन वीडियो अपलोड करते हैं. अब इस वीडियो में टॉमी फ़्राइड राइस बनाता हुआ दिख रहा है. जो कि चावल नहीं बल्कि एक मूर्ति है, जो चावल जैसी दिखती है.
अब ये फ़ोटो सोशल मीडिया पर इतनी शेयर होने लगी कि फ़ोटोशॉप करने वालों को जैसे अलादीन का चिराग मिल गया हो. लोगों ने जम कर मज़े लिए. अब आप भी देखिए लोगों ने इस फ़ोटो के साथ कैसा खिलवाड़ किया है.
देखा ना आपने भी लोग किस तरह फ़ोटोशॉप करके मज़े लेते हैं.
Article Source: Boredpanda