कभी-कभी किसी तस्वीर को देख कर लगता है, अगर इस तस्वीर में ऐसा नहीं हुआ होता, तो तस्वीर कितनी अच्छी होती. ऐसे में कोई ऐसा मिल जाए जो फ़ोटोशॉप में उस्ताद हो. तब हम झट से इच्छा ज़ाहिर कर बैठते हैं कि इस तस्वीर को ठीक कर दो, मुझे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करनी है. लेकिन हर फ़ोटोशॉप वाला आपकी मदद करेगा ऐसा ज़रूरी नहीं. हो सकता है वो आपके मज़े भी ले ले.

James Fridman भी एक ऐसे ही फ़ोटोश़ाप मास्टर हैं जो लोगों की फ़ोटो ऐसे ठीक करता है, कि उन पर हंसी आ जाती है. James की ख़ासियत ये है कि वो अपनी तरफ़ से कुछ नहीं करता, बस लोग जो उसे मैसेज करते हैं वो ठीक वैसा ही कर देता है, बस अपने अंदाज़ में, कुछ नमूने देखिए.

भाई साहब को अपनी बंदी की आंखें बंद करवानी थी.

इन्हें अकेले हाफ़ पैंट में शर्म आ रही थी.

उम्र बढ़ाने का रामबाण तरीका.

न रहेगा बांस न बजेगी बांसूरी.

प्लास्टिक ही तो थे.

क्या बुराई है बच्चे के थोबड़े में?

अकेले में डर लगता है?

अरे बेवकूफ़! ये वाला Ass नहीं…

बच्चे बड़े हो गए हैं.

क्या देख रहा है बे!

ऐसे फ़ोटोशॉप कौन करता है भाई!

अब ठीक है?

अब लड़का बिल्कुल आराम महसूस कर रहा होगा.

वैसे कुछ भी हो James ने फ़ोटोशॉप करके तस्वीरों को ख़ूबसूरत भले ही न बनाया हो, मज़ेदार ज़रूर बना दिया है.