सोशल मीडिया क्या सही चीज़ है. कब क्या देखने को मिल जाए कहा नहीं जा सकता. इन दिनों एक तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल है. तस्वीर एक कमरे की है जो सजा हुआ है और ऐसा लग रहा है सुहागरात का कमरा है. बेड में दुल्हन बैठी हुई है और दूल्हा कम्प्यूटर में कुछ काम कर रहा है. 

twitter/oldsoulboyy

अब ये फ़ोटो कहां से आयी और क्यों आयी इससे किसी को मतलब नहीं है, बस मीमर्स के हाथों ये फ़ोटो लग गयी और उन्होंने एक के बाद एक मीम डालने शुरू कर दिया. कैप्शन दिया ‘Hold On Babe!’ यानी “Babe ज़रा इंतज़ार करना!’ ट्विटर में लोग इसका कारण खोजने लगे. किसी ने कहा कि वो अपनी शिफ़्ट ख़त्म कर रहा है तो किसी ने कहा कि वो कम्प्यूटर में कंगना का लेटेस्ट ट्वीट देख रहा है.

आप बताइये! क्या कर रहा होगा दूल्हा कम्प्यूटर में?