सोशल मीडिया एक ऐसी जगह जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. यहां पर एक छोटी सी सुई से लेकर NASA तक कुछ भी कभी भी वायरल हो जाता है. ये सब सिर्फ़ कहने की बातें नहीं हैं, ऐसा होता है. 

अब ट्वटिर पर बृहस्पति ग्रह (Jupiter) की एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसे साल 2000 में नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान में संकरे कोण के कैमरों (Narrow-Angle Cameras) से लिया गया था. इस तस्वीर को Learn Something नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. पहली नज़र में ट्विटर पर मौजूद लोगों को ये तस्वीर साउथ इंडियन डिश ‘डोसे’ की लगी. 

तस्वीर को देखने के बाद ट्विटर पर लोग कन्फ़्यूज़ हैं क्योंकि उन्हें ये तस्वीर बृहस्पति ग्रह से ज़्यादा तवे पर गर्म-गर्म बनते डोसे की लग रही है. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. 

इस ट्वीट को अब तक 34 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक और 6 हज़ार बार रीट्वीट किया जा चुका है.

Humor के और पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.