हाईवे दुर्घटनायें दर्दनाक होती हैं. जान और माल दोनों का भारी नुकसान होता है. अगर कोई ट्रक या ट्रैकटर पलट जाए, तो ये भयानक ही होता है. पर अमेरिका के Arkansas में Pizza से भरे एक ट्रक का Accident हो गया. अब देखकर ये तय करना मुश्किल है कि इस पर खुश होना चाहिेये या दुखी?

इस ट्रक में कई टन पिज़्ज़ा था. इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, हां पिज़्ज़ा के कई डब्बे शहीद हो गए.
Arkansas के I-30 हाईवे पर एक ट्रक का Accident हुआ. इस Accident से ट्रैफ़िक जाम भी लग गया पर राहगीर इस अद्भुत नज़ारे का लुत्फ़ उठा रहे थे. हो भी क्यों ना? रोज़-रोज़ पिज़्ज़ा ट्रैफ़िक कहां लगता है?

सड़क विभाग को सारे पिज़्ज़ा के डब्बे साफ़ करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.

With No Offence To Anyone, भारत में ऐसा कुछ होता तो सफ़ाई हम ख़ुद ही कर लेते.